/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/24/47-akhileshyadav.jpg)
विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी कपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वो राज्य में लैपटॉप देकर उनके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।
पीएम पर राजनीतिक निशाना लगाते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में उनको टैग भी किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि यूपी में मेधावी छात्रों को 18 लाख लैपटॉप बांटे गए हैं। पीएम मोदी हम आपके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।
ये चुनाव बीजेपी के लिये महत्वपूर्ण हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से सासंद हैं और नोटबंदी के बाद ये चुनाव ज्यादा महात्वपूर्ण हो जाते हैं। इस चुनाव से ही पता चल पाएगा कि नोटबंदी के फैसले को जनता ने कितना समर्थन दिया है। हालांकि विभिन्न राज्यों के निकाय चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।
Have distributed 18 lakh laptops to meritorious students in Uttar Pradesh. Fulfilling your dream of #DigitalIndia@narendramodi
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2017
उत्तर प्रदेश के चुनावों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी साख दांव पर है।
चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लैपटॉप बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया था। जिसका अखिलेश यादव ने खंडन किया था।
और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात देश मान रहा है की राहुल अभी परिपक्व नहीं'
राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सात चरण में मतदान होगा। अभी तक राज्य में चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को सामने आएंगे।
Source : News Nation Bureau