ट्विटर पर अखिलेश ने ली पीएम मोदी पर चुटकी, बोले, लैपटॉप बांटकर आपके डिजिटल इंडिया के सपने पूरे कर रहा हूं

विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी कपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वो राज्य में लैपटॉप देकर उनके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।

विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी कपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वो राज्य में लैपटॉप देकर उनके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ट्विटर पर अखिलेश ने ली पीएम मोदी पर चुटकी, बोले, लैपटॉप बांटकर आपके डिजिटल इंडिया के सपने पूरे कर रहा हूं

विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी कपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वो राज्य में लैपटॉप देकर उनके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।

Advertisment

पीएम पर राजनीतिक निशाना लगाते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में उनको टैग भी किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है कि यूपी में मेधावी छात्रों को 18 लाख लैपटॉप बांटे गए हैं। पीएम मोदी हम आपके डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा कर रहे हैं।

ये चुनाव बीजेपी के लिये महत्वपूर्ण हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तर प्रदेश से सासंद हैं और नोटबंदी के बाद ये चुनाव ज्यादा महात्वपूर्ण हो जाते हैं। इस चुनाव से ही पता चल पाएगा कि नोटबंदी के फैसले को जनता ने कितना समर्थन दिया है। हालांकि विभिन्न राज्यों के निकाय चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

और पढ़ें: यूपी चुनाव: आखिरी तीन चरण के चुनाव के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमा हुए बीजेपी के दिग्गज, पूर्वांचल में फतह की तैयारी!

उत्तर प्रदेश के चुनावों में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की साख दांव पर लगी है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी साख दांव पर है।

और पढ़ें: आखिरी तीन चरण के चुनाव के लिए मोदी के संसदीय क्षेत्र में जमा हुए बीजेपी के दिग्गज, पूर्वांचल में फतह की तैयारी!

चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लैपटॉप बांटने में भेदभाव का आरोप लगाया था। जिसका अखिलेश यादव ने खंडन किया था।

और पढ़ें: अमित शाह ने कहा, 'शीला जी, आपकी बात देश मान रहा है की राहुल अभी परिपक्व नहीं'

राज्य में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और सात चरण में मतदान होगा। अभी तक राज्य में चार चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को सामने आएंगे।

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav PM modi
Advertisment