Advertisment

यूपी विधानसभा चुनाव: नेताओं को चुनाव आयोग ने अपने बयान पर आत्मसंयम रखने की दी नसीहत

राजनीतिक तौर पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश हो रहे विधानसभा चुनाव में नेताओं के धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने खुद संज्ञान लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव: नेताओं को चुनाव आयोग ने अपने बयान पर आत्मसंयम रखने की दी नसीहत
Advertisment

राजनीतिक तौर पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश हो रहे विधानसभा चुनाव में नेताओं के धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने खुद संज्ञान लिया है।

राजनीतिक पार्टियों को नसीहत देते हुए चुनाव आयोग ने बयान देते वक्त आत्मसंयम बरतने की अपील की है। शनिवार को सभी राजनीतिक पार्टियों को चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग ने कहा है कि ये सही ट्रेंड नहीं है और इससे सभी दलों के नेताओं को बचने की जरूरत है।

चिट्ठी में चुनाव आयोग ने आगे कहा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं को खुद पर संयम रखना चाहिए। आदर्श आचार संहिता को लेकर जो अडवाइजरी चुनाव आयोग की तरफ से जारी की गई है नेता उसका भी पालन नहीं कर रहे हैं। नेता चुनाव और धर्म को मिलाकर भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: सेना भर्ती परीक्षा का पर्चा 10 करोड़ में बिका, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार

चुनाव आयोग की चिट्टी में कहा गया है कि इसमें कुछ बयान वैसे जगह पर दिए गए हैं जहां आचार संहिता लागू नहीं है लेकिन इस डिजिटल युग में ये बयान तुरंत चुनाव वाले हिस्से तक पहुंच जाते हैं। इन बयानों से वहां मुश्किलें पैदा होती हैं। ये प्रवृत्ति ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें: मन की बात: मोदी ने कहा, 'भारत के पास दुश्मन के किसी भी मिसाइल को आकाश में नष्ट करने की क्षमता'

दरअसल यूपी में चुनाव के दौरान कई ऐसे बयान सामने आए हैं जिससे में धार्मिक भावनाओं को नेताओं ने भड़काने की कोशिश की है।

ये भी पढ़ें: ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से पहले पार्टी मनाती दिखीं प्रियंका चोपड़ा

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh assembly elections 2017 elections commission UP Polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment