logo-image

मुलायम का नया दांव, कहा अखिलेश के अलावा और भी हो सकते हैं सीएम पद के दावेदार

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार पर जनता को पूरा भरोसा है। उन्होंन कहा, 'मेरी वजह से पार्टी मुकाम पर पहुंची है। मेरे बिना कभी सपा की सरकार नहीं बन सकती थी।'

Updated on: 14 Oct 2016, 03:59 PM

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार पर जनता को पूरा भरोसा है। उन्होंन कहा, 'मेरी वजह से पार्टी मुकाम पर पहुंची है। मेरे बिना कभी सपा की सरकार नहीं बन सकती थी।'

अखिलेश यादव को चेताते हुए मुलायम ने साफ कर दिया कि अगर पार्टी फिर से सत्ता में अाती है तो संसदीय बोर्ड अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला लेगा। अभी तक यह माना जा रहा था कि पार्टी के फिर से सत्ता में आने पर अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री होंगे।

मीडिया ने जब मुलायम सिंह यादव से ट्रिपल तलाक को लेकर चल रही बहस के बारे में उनकी राय पूछी तो उन्होंने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सिविल कोड का मसला धार्मिक नेताआें पर छोड़ देना चाहिए।  बतौर रक्षामंत्री अपने कार्यकाल की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बिना समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था।

एक अंग्रेजी अखबार में सीएम अखिलेश यादव का इंटरव्यू आने के बाद मुलायम सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्थिति साफ करने की कोशिश की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनकी पार्टी और सरकार में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है। हालांकि इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने साफ कहा था कि अगर उन्हें अकेले भी प्रचार करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटेंगे।

और पढ़ें: पारिवारिक कलह के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश के बागी तेवर, कहा- अकेले करूंगा चुनाव प्रचार

अखिलेश के इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि सपा परिवार में पार्टी और सरकार पर नियंत्रण को लेकर चल रही लड़ाई अभी तक नहीं थमी है। मुलायम सिंह यादव के परिवार में सरकार और पार्टी पर नियंत्रण को लेकर लड़ाई चल रही है। 

और पढ़ें: बीएसपी का एसपी पर पलटवार, कहा- 'जिनके घर शीशे के होते हैं वो....'