लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्स. ट्रेन हादसा
यूपी के उन्नाव में लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्स. ट्रेन के 11 डिब्बे रविवार दोपहर पटरी से उतर गए। हालांकि अब तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
बताया जा रहा है कि ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन मुंबई सीएसटी से चलकर गोरखपुर जा रही थी। इसी बीच उन्नाव के पास ट्रेन की 11 बोगियां पटरी से उतर गई। जिसके बाद कई यात्री दुर्घटना की आशंका से डरते हुए चलती ट्रेन से कूदने लगे।
जैसे ही रेल विभाग को ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिली जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई। साथ ही राहत बचाव कार्य के लिए लखनऊ से भी टीम रवाना की गई है।
11 bogies derailed,no casualties/injuries reported. Medical train,ambulances are at the spot: Anil Saxena,Railways on Unnao train derailment pic.twitter.com/4bJ2tCD59h
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2017
Uttar Pradesh: 8 bogies of Lokmanya Tilak Superfast Express derailed at Unnao railway station. No casualties/ injuries reported pic.twitter.com/ws2bDbrDGK
— ANI UP (@ANINewsUP) May 21, 2017
मौके पर पहुंची नॉर्दन रेलवे के डीआरएस ने जांच के आदेश दे दिए है। इस हादसे के बाद दिल्ली- लखनऊ मार्ग बाधित हो गया। रेलवे के अधिकारी मौके पर तेजी से राहत कार्यों में लगे हुए हैं।