उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को किसानों के साथ प्रदर्शन करने के दौरान बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गाजियाबाद जिले के मंडोला गांव में अपनी जमीन के बदले मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ राज बब्बर के शामिल हुए थे।
पुलिस के गांव में नहीं जाने के आग्रह के बावजूद राज बब्बर मंडोला गए और किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
पुलिस अधीक्षक अरविंद मौर्या ने कहा, 'राजब्बर को वहां करीब 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया। उन्हें वसुंधरा (गाजियाबाद) में एक अतिथि गृह में रखा गया है।'
मौर्या ने कहा कि यदि उन्हें रैली जारी रखने की इजाजत दी जाती तो प्रशासन को कानून व व्यवस्था की दिक्कतों का सामना करना पड़ता।
किसान उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिकी विकास निगम द्वारा ट्रोनिका सिटी इंडस्ट्रियल टाउनशिप परियोजना के लिए ली गई जमीन के बदले मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
और पढ़ें: रैन बसेरों की दुर्दशा पर सुप्रीम कोर्ट की यूपी सरकार को फटकार, चीफ सेक्रेटरी से मांगा जवाब
Source : IANS