योगी आदित्यनाथ के काफिले को आशा कार्यकर्ताओं ने रोका, मिलने के बाद ही सीएम को जाने के लिए छोड़ा रास्ता

यूपी के आजमगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के काफिले के सामने अचानक से कई महिलाएं सामने आ गईं। ये सभी महिलाएं आशा कार्यकर्ता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के काफिले को आशा कार्यकर्ताओं ने रोका, मिलने के बाद ही सीएम को जाने के लिए छोड़ा रास्ता

योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

यूपी के आजमगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के काफिले के सामने अचानक से कई महिलाएं सामने आ गईं। ये सभी महिलाएं आशा कार्यकर्ता है। महिलाओं के इस कदम से सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।

Advertisment

बताया जा रहा है कि ये सभी आशा कार्यकर्ता सुरक्षा घेरे को तोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इन्हें रास्ते से हटाया।

सुरक्षाकर्मियों ने पहले इन महिला को हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन आशा बहुओं ने कहा कि जब तक वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नहीं मिलेंगे तबतक वे नहीं हटेंगी।

जिसके बाद सीएम योगी ने अपनी गाड़ी रोकी और आशा बहुओं का ज्ञापन लिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ दौरे के दौरान महिला अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे थे। तभी आशा कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहते थे।

इसे भी पढ़ेंः सहारनपुर हिंसा पर गृह मंत्रालय ने योगी आदित्यनाथ सरकार से मांगी रिपोर्ट

बता दें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने आशा बहुओं को मिलने नहीं दिया। जिसके बाद खफा महिलाओं ने निरीक्षण के बाद वापस जाते समय सीएम के काफिले को घेर लिया।

इसे भी पढ़ेंः बाबरी विध्वंस मामले पर सीबीआई कोर्ट का आदेश, आडवाणी, उमा और जोशी 30 मई को हों पेश

Source : News Nation Bureau

Asha Workers Yogi Adityanath UP
      
Advertisment