आपने नायक फिल्म तो जरूर देखी होगी। फिल्म अभिनेता अनिल कपूर पहले एक पत्रकार की भूमिका में रहते हैं। एक इंटरव्यू में जब अनिल कपूर सीएम बलराज चौहान के कामों की आलोचना करते हैं तो गुस्से में आकर बलराज चौहान (अमरीश पुरी) उन्हें सिर्फ एक दिने के लिए सीएम बनने की चुनौती देते हैं।
अनिल कपूर इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अनिल कपूर 24 घंटे के लिए सीएम बनते हैं तो वो उस दौरान ताबड़तोड़ फैसले लेते हैं। कुछ इसी तरह की बानगी आजकल यूपी में भी देखने को मिल रही है। फिल्म नायक की तरह ही शपथ लेने के 5 दिनों के अंदर ही सीएम योगी धड़ाधड़ फैसले ले रहे हैं।
मंत्रियों पर नकेल
जिस तरह नायक में अनिल कपूर सीएम बनते ही ऑटो रिक्शा से सचिवालय आते हैं उसी तरह योगी ने भी अपने मंत्रियों को आदेश दिया कि कोई भीं मंत्री लाल बत्ती लगी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेगा।इतना ही नहीं सीएम बनने के साथ ही योगी ने मंत्रियों को आदेश दिया की वो अपनी तमाम संपत्ति का दौरा सीएम ऑफिस को देंगे।
जब सीएम अनिल कपूर कॉलेज में करते हैं गुंडों की पिटाई
फिल्म नायक में जब अनिल कपूर सीएम बनते हैं तो वो राज्य में छात्राओं के साथ कॉलेज में छेड़खानी को लेकर बेहद संवेदनशील होते हैं। अनिल कपूर कॉलेज पहुंचकर छेड़खानी करनेवालों की पिटाई तक कर देते हैं। इसी तर्ज पर योगी ने भी कॉलेज और बाजारों में मनचलों पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया है।
पेट या सर में दर्द हुआ तो खोल दूंगा उसके नाम की फाइल
फिल्म नायक में जब अनिल कपूर सीएम बनते हैं तो वो अधिकारियों की बैठक में आदेश देते हैं कि चंद घंटों के अंदर उन्हें सभी विभाग के कामों की फाइल चाहिए। इस दौरान अगर किसी के पेट में या सर में दर्द हुआ तो उसके नाम की फाइल मैं खोल दूंगा। ठीक इसी तर्ज पर सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को जल्द से जल्द फाइल निपटाने का आदेश दिया है।
कानून व्यवस्था में सख्ती के आदेश
फिल्म में मुख्यमंत्री अनिल कपूर जिस तरह से पुलिसकर्मियों को कढ़ाई से कानून पालन कराने का आदेश देते हैं उसी तरह यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ ने भी पुलिस विभाग को
अपराधों पर लगाम लगाने का आदेश दिया है। आदित्यनाथ ने खुद राजधानी लखनऊ में थाने का निरीक्षण भी किया।
गोहत्या और बूचड़खानों पर पाबंदी
सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस से गोहत्या और गो तस्करी पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का निर्देश दिया है। अवैध बूचड़खानों को भी बंद करवाने का काम सीएम योगी ने शुरू करवा दिया है।
ये भी पढ़ें: यूपी की योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉयड की 23 टीमें बनाई, मनचलों की अब खैर नहीं
रामायण म्यूजियम बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन
अयोध्या को हिन्दू धर्म में भगवान राम की जन्म भूमि के तौर पर देखा जाता है। इसलिए यहां म्यजियम बनाने के लिए सीएम आदित्यानाथ ने 25 एकड़ जमीन देने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आदेश, स्कूल में टीशर्ट पहन कर ना जाएं टीचर्स
टीचर स्कूल में नहीं पहनेंगे टी-शर्ट
योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को सख्त आदेश दिया है स्कूल में कोई भी टीचर टी शर्ट पहनकर ना आए। इतना ही नहीं स्कूल समय में शिक्षकों सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही मोबाइल का इस्तेमाल करने की भी नसीहत दी गई है।
यूपी में विधानसभा की 403 सीटों में से 325 सीटें जीतकर बीजेपी ने 14 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की है।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा फैसला, पिछड़े लोगों की देखभाल के लिया बनेगा कमीशन, आर्थिक और शैक्षिक पिछड़ापन होगा आधार
Source : Kunal Kaushal