पीएम मोदी और आदित्यनाथ की मुलाकात में बीजेपी प्रेसिडेंट पर लगेगी मुहर!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से दिल्ली पहुंचे हैं। इस बार भी योगी की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह से होनी है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से दिल्ली पहुंचे हैं। इस बार भी योगी की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह से होनी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
पीएम मोदी और आदित्यनाथ की मुलाकात में बीजेपी प्रेसिडेंट पर लगेगी मुहर!

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के साथ मिलेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (पीटीआई)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से दिल्ली पहुंचे हैं। इस बार भी योगी की मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह से होनी है।

Advertisment

खबरों के मुताबिक योगी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से बातचीत कर उत्तर प्रदेश बीजेपी के अगले प्रेसिडेंट के नाम पर मुहर लगाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश बीजेपी के अगले अध्यक्ष को लेकर राज्य की सियासत में सुगबुगाहट तेज हो गई है।

वैसे सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को विज्ञान भवन में आयोजित अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति की 11वीं बैठक में शामिल होने के दिल्ली आए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 7 राज्यों के सीएम और 4 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।

और पढ़ें: एक्शन में 'योगी' सरकार, राज्य की नई उद्योग निवेश नीति जल्द, कारोबार को बढ़ावा देने की तैयारी

योगी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर बड़ा फैसला प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह की सहमति से ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद दिल्ली आकर पीएम मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट शाह से मुलाकात कर अपने कैबिनटे को अंतिम रूप दिया था।

माना जा रहा है कि योगी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद पर किसी वैसे व्यक्ति को बिठाना चाहते हैं, जिसके साथ सरकार और संगठन के बीच कामकाज को लेकर किसी तरह का टकराव नहीं हो। ऐसे में योगी के किसी भरोसेमंद को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। 

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी का महाराजगंज के चर्च में बवाल, धर्मांतरण का आरोप लगाकर प्रार्थना रुकवाई

बीजेपी में एक व्यक्ति को एक पद पर बने रहने का नियम है। ऐसे में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बन जाने के बाद अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है।

और पढ़ें:यूपी में योगी आदित्यानाथ सरकार खोलेगी अन्नापूर्णा भोजनालय, 3 और 5 रुपये में मिलेगा खाना

HIGHLIGHTS

  • मंत्रिमंडल के गठन के बाद यूपी बीजेपी के अगले प्रेसिडेंट को लेकर पीएम मोदी से मिलेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
  • इससे पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट गठन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और शाह से मुलाकात की थी

Source : News State Buraeu

Narendra Modi Yogi Adityanath UP CM
      
Advertisment