CM आदित्यनाथ के सामने संकल्प पत्र पर अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन, मंत्री भी रहेंगे मौजूद

सरकार अपने संकल्प पत्र के अनुसार युवाओं को मुफ्त लैपटाप और एक जीबी इंटरनेट फ्री में देने पर भी विचार कर सकती है।

सरकार अपने संकल्प पत्र के अनुसार युवाओं को मुफ्त लैपटाप और एक जीबी इंटरनेट फ्री में देने पर भी विचार कर सकती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
CM आदित्यनाथ के सामने संकल्प पत्र पर अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन, मंत्री भी रहेंगे मौजूद

योगी आदित्यनाथ के सामने संकल्प पत्र को लेकर अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 3 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले इस बैठक में अधिकारी अलग-अलग विभागों को लेकर अपना प्रजेन्टेशन देंगे।

Advertisment

बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया था अधिकारी उसी पर अपना प्रजेंटेशन देंगे। 'लोक संकल्प पत्र' बीजेपी का घोषणा पत्र है। इसमें किसानों, छात्रों से लेकर समाज के हर तबके की बात कही गई थी।

पहली प्रजेंटेशन शिक्षा विभाग को लेकर होगा। आज मुख्यमंत्री के सामने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा और कृषि शिक्षा जैसे विभागों का प्रजेंटेशन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के साथ होने वाले इस बैठक में इन विभागों के सभी आला अधिकारी और विभागध्यक्ष मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इन विभागों के मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे।

चार अप्रैल को यूपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। इस बैठक में राज्य सरकार करीब डेढ़ करोड़ किसानो का कर्ज माफ करने के प्रस्ताव पर भी विचार हो सकता है। चुनाव से पहले पीएम मोदी रैली के दौरान इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।

बैठक में विकलांगों के पेंशन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं ग्रेड सी और डी के लिए सरकारी नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म करने की योजना पर भी बात हो सकती है।

कैबिनेट बैठक में गन्ना किसानो का बकाय भुगतान, साम्प्रादायिक तनाव के कारण पलायन रोकने के लिए पुलिस में एक विशेष विभाग बनाने और हर जिले में एक डिप्टी कलेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव भी शामिल है।

भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए सीएम कार्यलय में एक हेल्पलाइन लगाने को लेकर भी बात हो सकती है। बैठक के दौरान नए महाअधिवक्ता के नाम को भी मंजूरी दी जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही बढ़ा हिंदू युवा वाहिनी क्रेज, सदस्य बनने के लिए रोजाना आ रहे हैं 5000 लोग

वहीं सरकार अपने संकल्प पत्र के अनुसार युवाओं को मुफ्त लैपटाप और एक जीबी इंटरनेट फ्री में देने पर भी विचार कर सकती है। बताया जा रहा है की बैठक के दौरान पिछली सरकार की कई योजनाओं के नाम बदलने का भी प्रस्ताव पास हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 4 अप्रैल को, किसानों की कर्ज माफी के वायदे पर नजर

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UP CM
      
Advertisment