यूपी सीएम योगी की सख़्ती, एसिड बिक्री पर कड़ाई से नियम पालन करने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाध्यक्षों को एसिड की बिक्री और उनके स्टोर के लिए नियमों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाध्यक्षों को एसिड की बिक्री और उनके स्टोर के लिए नियमों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
यूपी सीएम योगी की सख़्ती, एसिड बिक्री पर कड़ाई से नियम पालन करने के दिए निर्देश

यूपी सीएम योगी ने एसिड बिक्री नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाध्यक्षों को एसिड की बिक्री और उनके स्टोर के लिए नियमों का सख़्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में बढ़ती एसिड अटैक की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश दिए हैं। 

Advertisment

राज्य में एसिड का भंडारण और बिक्री 'यूपी जहर (कब्जा और बिक्री) नियम 2014' के तहत दर्ज है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने रविवार को सभी जिला मजिस्ट्रेटों को एक सर्कुलर जारी कर कहा कि सभी एसिड व्यापारियों को 15 दिनों के भीतर एसडीएम को स्टॉक रिपोर्ट देना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि, 'अगर एसडीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि गलत रिपोर्ट जमा की गई है, तो पूरे स्टॉक को बंद कर दिया जाएगा, और विक्रेता पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।'

इसे अलावा जिला मजिस्ट्रेटों को भी प्रत्येक एसिड व्यापारी की निरीक्षण रिपोर्ट हर महीने के सातवें दिन राज्य गृह विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ में रेप पीड़िता को तेजाब पिलाने वाले दो भाई गिरफ्तार, योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर की थी मुलाकात

यूपी मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा कि नियमों के अनुसार प्रत्येक लाइसेंसधारक को एसिड की बिक्री का रिकॉर्ड बनाए रखने की आवश्यकता है और प्रत्येक खरीदार के नाम और पते के रिकॉर्ड को मात्रा के साथ रखा जाना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ में एक रेप पीड़िता को जबरन तेजाब पिलाने की वारदात सामने आई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़िता से मिलने के लिए खुद अस्पताल भी गए थे।

लखनऊ: एसिड अटैक पीड़िता के कमरे में सेल्फी लेती तीन महिला कॉन्सटेबल निलंबित

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Lucknow Yogi Adityanath
      
Advertisment