/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/07/81-Yogi-Adityanath.jpg)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- IANS)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कहा है कि हमें हिंदू होने पर गर्व है लेकिन हम वैसे हिंदू नहीं है जो घर में जनेऊ पहने और बाहर निकलकर टोपी।
विधानसभा में मंगलवार को अभिभाषण पर चर्चा के दौरान योगी ने कहा 'हमें हिंदू होने पर गर्व है लेकिन हम वैसे हिंदू नहीं हैं जो घर में जनेऊ पहने और बाहर निकलते ही टोपी पहन लें।' उन्होंने कहा, 'ऐसा काम वे लोग करते हैं जिनके मन में पाप होता है।'
योगी ने कहा, 'मैंने पहले भी कहा था और अब भी कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। मैं ईद नहीं मनाता लेकिन, अगर कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी।'
बिना नाम लिए अखिलेश यादव की सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप 'ग' से 'गणेश' नहीं 'गधा' पढ़ाते हैं। हम ग से 'गणेश' पढ़ाएंगे।
होली के दिन नमाज का समय बढ़ाने को लेकर धन्यवाद भी दिया और कहा हमारी अपील पर मौलवियों एवं धर्मगुरुओं ने सदाशयता का परिचय देते हुए समय दो घंटे आगे बढ़ा दिया। इसके लिए उनको साधुवाद।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau