उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शास्त्री भवन में मंत्रिमंडल की पहली बैठक करेंगे। इस बैठक में बीजेपी के मैनिफेस्टो में किये गये वायदे के अनुसार किसानों की कर्ज माफी पर फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, छोटे और मझोले वर्ग के किसानों का कर्ज सरकार माफ कर सकती है। बैठक से पहले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है।
केशव मौर्य के मुताबिक, 'बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन्हें इस बैठक में पूरा करने की कोशिश की जाएगी। इनमें किसानों के कर्ज से जुड़ा मुद्दा भी शामिल है।'
किसानों के मुद्दे को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार किसानों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस बारे में कार्य योजना तैयार की जा रही है।
किसानों की कर्ज माफी को लेकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैलियों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मुद्दे को जमकर उठाया था।
रैलियों के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों को राहत देते ही कैबिनेट की पहली बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी पर फैसला ले लिया जाएगा।
और पढ़ें: साध्वी प्राची के बोल, 'योगी आदित्यनाथ ने यूपी को पाकिस्तान बनने से बचा लिया'
नई सरकार के 19 मार्च को सत्ता संभालने के बाद मंत्रिमंडल की कई अनौपचारिक बैठकें हुईं, लेकिन कोई आधिकारिक बैठक नहीं हुई है। पहली बार मंगलवार को आधिकारिक तौर पर बैठक होगी।
और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, अयोध्या विवाद बातचीत से सुलझाया जाए
राज्य में छोटे-मझौले किसानों की संख्या करीब दो करोड़ के आसपास है। इन पर लगभग 63 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। मंगलवार को शास्त्री भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बैठक होगी जहां कई फैसले लिए जा सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की पहली बैठक में अवैध बूचड़खानों के रेग्यूलेशन और बुंदेलखंड को मदद देने के उपायों पर भी फैसला लिया जा सकता है।
और पढ़ें: नीतीश कुमार बोले, बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन बने
और पढ़ें: जब क्रिकेट छोड़ महेंद्र सिंह धोनी बन गए ऑयल कंपनी के CEO, दफ्तर जा कर किया अपना काम
HIGHLIGHTS
- किसानों की कर्ज माफी पर लिया जा सकता है फैसला, पीएम मोदी ने किया था वादा
- बैठक में अवैध बूचड़खानों के रेग्यूलेशन पर भी हो सकता है फैसला
Source : News Nation Bureau