logo-image

VIDEO: बैसाखी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुद्वारे में मत्था टेका, छूआछूत से आगे बढ़ काम करने की दी नसीहत

यूपी के सीएस योगी आदित्यनाथ बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारे गए और उन्होंने वहां मत्था टेका। गुरुद्वारे जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाठ में भी हिस्सा लिया।

Updated on: 13 Apr 2017, 03:09 PM

नई दिल्ली:

यूपी के सीएस योगी आदित्यनाथ बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारे गए और उन्होंने वहां मत्था टेका। गुरुद्वारे जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाठ में भी हिस्सा लिया।

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। सिख धर्म के संदेशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह धर्म त्याग और सेवा का संदेश देता है।

धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा सिख धर्म गुरुओं ने भी छूआछूत से ऊपर उठ कर काम करने की शिक्षा दी है। इसे हमें भी आत्मसत करना चाहिए और छूआछूत से ऊपर उठ कर काम करना चाहिए।

बैसाखी का महत्व

बता दें कि आज के दिन यानि 13 अप्रैल को सन् 1699 में सिख पंथ के 10वें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके साथ ही इस दिन को बैसाखी के नाम से मनाना शुरु किया था। आज के दिन से ही पंजाबी नये साल की शुरुआत भी होती है।

यहां देंखे वीडियो

और पढ़ें - 

तमिलनाडु: किसानों की आत्महत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार, कहा- राज्य सरकार नहीं उठा रही ज़रुरी कदम

साक्षी मलिक, दीपा कर्मकार, मारियप्पन थान्गावेलु को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें