बैसाखी पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुद्वारे में मत्था टेका
यूपी के सीएस योगी आदित्यनाथ बैसाखी पर्व के मौके पर गुरुद्वारे गए और उन्होंने वहां मत्था टेका। गुरुद्वारे जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाठ में भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें किसी भी विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। सिख धर्म के संदेशों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह धर्म त्याग और सेवा का संदेश देता है।
धर्म से ऊपर उठकर मानव सेवा के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा सिख धर्म गुरुओं ने भी छूआछूत से ऊपर उठ कर काम करने की शिक्षा दी है। इसे हमें भी आत्मसत करना चाहिए और छूआछूत से ऊपर उठ कर काम करना चाहिए।
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at Yahiaganj Gurudwara on #Vaisakhipic.twitter.com/gANblX5jm0
— ANI UP (@ANINewsUP) April 13, 2017
बैसाखी का महत्व
बता दें कि आज के दिन यानि 13 अप्रैल को सन् 1699 में सिख पंथ के 10वें गुरू श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके साथ ही इस दिन को बैसाखी के नाम से मनाना शुरु किया था। आज के दिन से ही पंजाबी नये साल की शुरुआत भी होती है।
यहां देंखे वीडियो
#WATCH IMMEDIATE PLAYOUT: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath at Lucknow's Yahiyaganj Gurudwara https://t.co/NmYXadTNDp
— ANI (@ANI_news) April 13, 2017
और पढ़ें -
IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau