Advertisment

पद्मावती विवाद पर बोले सीएम योगी- भंसाली भी कम दोषी नहीं, लोगों की भावनाओं से खेलने के हैं आदी

योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके लिए जो लोग अभिनेता और अभिनेत्री को निशाना बना रहे हैं उनके साथ ही निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कम दोषी नहीं है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
पद्मावती विवाद पर बोले सीएम योगी- भंसाली भी कम दोषी नहीं, लोगों की भावनाओं से खेलने के हैं आदी

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश (फोटो साभार- आईएनएस)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पद्मावती विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके लिए जो लोग अभिनेता और अभिनेत्री को निशाना बना रहे हैं उनके साथ ही निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कम दोषी नहीं है।

उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर अगर कार्रवाई हुई तो दोनों पक्षों के खिलाफ की जाएगी।' सीएम योगी ने भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा, 'वो आम लोगों की भावनाओं से खेलने के आदी है।'

इससे पहले सरकार साफ कर चुकी है कि राज्य में फिल्म तब तक नहीं रिलीज की जाएगी जब तक 'विवादित हिस्सा' नहीं हटाया जाता। सीएम योगी ने कहा, 'किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाज़त नहीं है चाहें वो संजय लीला भंसाली हों या फिर कोई और।'

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि जो लोग अभिनेताओं को धमकी दे रहे हैं उनके साथ ही भंसाली भी कम दोषी नहीं है।' 

पद्मावती विवाद: दीपिका का सिर काटकर लाने पर 10 करोड़ का इनाम, ट्विंकल ने पूछा- GST लगेगा?

उन्होंने कहा, 'सभी को एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। और मुझे लगता है कि अगर किसी के पास अच्छे विचार और इच्छ होगी तो वो समाज में मेल-जोल होगा।'

यह फिल्म राजपूत महारानी पद्मावती के जीवन पर आधारित है। ऐसी अफवाहों के बीच कि इस फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस है, यह फिल्म राजस्थान समेत देश भर में राजपूताना संगठनों का विरोध झेल रही है।

संगठनों का आरोप है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि इतिहासकारों की राय रानी पद्मावती के अस्तित्व पर बंटी हुई है।

इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा था, 'हम उत्तर प्रदेश में पद्मवती फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, जब तक कि आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटा दिया जाए।'

पद्मावती विवाद: बेंगलुरु में दीपिका पादुकोण के घर पर बढ़ी सुरक्षा

हालांकि वायाकॉम-18 (निर्माता कंपनी) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है, 'इस फिल्म में कोई भी सीन ऐसा नहीं है जो विवादित हो। हमने सभी कानूनों का पालन करते हुए इस मूवी को बनाया है।'

बावजूद इसके इस फिल्म पर विवाद है कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इससे पहले शनिवार को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 'पद्मावती' फिल्म तब तक रिलीज न हो जब तक इसमें आवश्यक बदलाव न कर दिये जायें।

यह भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का मानुषी छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा भंसाली भी कम दोषी नहीं 
  • किसी को भी कानून हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती- योगी
  • सीएम योगी ने कहा- दोनों ही पक्षों के खिलाफ होगी कार्रवाई 

Source : News Nation Bureau

sanjay leela bansali padmavati Supreme Court Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment