सीएम आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखी यूपी सरकार की रिपोर्ट कार्ड, किसानों की कर्ज माफी और संकल्प पत्र पर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों की जानकारी दी। योगी ने प्रधानमंत्री को बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में किए जा रहे कामों की भी जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों की जानकारी दी। योगी ने प्रधानमंत्री को बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में किए जा रहे कामों की भी जानकारी दी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सीएम आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने रखी यूपी सरकार की रिपोर्ट कार्ड, किसानों की कर्ज माफी और संकल्प पत्र पर दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अंतरराज्यीय परिषद की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य में अपनी सरकार की तरफ से किए गए कामों की जानकारी दी। योगी ने प्रधानमंत्री को बीजेपी के संकल्प पत्र को लागू करने की दिशा में किए जा रहे कामों की भी जानकारी दी।

Advertisment

प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करते हुए योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में राज्य के किसानों के 1 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी ने कहा था प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद वह मुख्यमंत्री को बोल पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ करा देंगे। 

इसके बाद योगी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के किसानों का 1 लाख रुपये तक का कर्ज माफ भी कर दिया। योगी ने पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की।

और पढ़ें:पीएम मोदी और आदित्यनाथ की मुलाकात में बीजेपी प्रेसिडेंट पर लगेगी मुहर!

खबरों के मुताबिक योगी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से उत्तर प्रदेश बीजेपी के अगले प्रेसिडेंट को लेकर भी बातची की। केशव प्रसाद मौर्य के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश बीजेपी के अगले अध्यक्ष को लेकर राज्य की सियासत में सुगबुगाहट तेज हो गई है।

योगी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर बड़ा फैसला प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह की सहमति से ले रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के तत्काल बाद दिल्ली आकर पीएम मोदी और पार्टी प्रेसिडेंट शाह से मुलाकात कर अपने कैबिनटे को अंतिम रूप दिया था।

माना जा रहा है कि योगी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के पद पर किसी वैसे व्यक्ति को बिठाना चाहते हैं, जिसके साथ सरकार और संगठन के बीच कामकाज को लेकर किसी तरह का टकराव नहीं हो। ऐसे में योगी के किसी भरोसेमंद को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अगला अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। 

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी का महाराजगंज के चर्च में बवाल, धर्मांतरण का आरोप लगाकर प्रार्थना रुकवाई

बीजेपी में एक व्यक्ति को एक पद पर बने रहने का नियम है। ऐसे में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री बन जाने के बाद अगले पार्टी अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है।

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री मोदी से मिल यूपी सीएम आदित्यनाथ ने दी प्रदेश सरकार के कामकाज की जानकारी
  • प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

Source : News State Buraeu

Prime Minister Narendra Modi UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment