उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कड़े और बड़े फैसलों की लिस्ट में अब नंबर है राज्य की शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव का। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वो अब राज्य के ्स्कूलों में राष्ट्रवाद, संस्कृति और देशभक्ति का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
अवैध बूचड़खाने, एंटी-रोमियो स्क्वैड, किसानों की कर्ज माफी, सरकारी गेहूं खरीद के बाद योगी आदित्यनाथ अब राज्य के शिक्षा संस्थानों की जर्जर हालत ठीक करने वाले हैं।
दूरदर्शन को दिए एक इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने अपने योजानाएं साझा की हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया है कि सभी सरकारी स्कूलों में 11वीं-12वीं में एक विदेशी भाषा पढ़ाने जाने की योजना है। दूरदर्शन के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि इससे राज्य के छात्रों को रिसर्च शुरू करने से पहले किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में तीन महीने नहीं बिताने होंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों के पाठ्यक्रम में 'राष्ट्रवाद' , ' ' देशभक्ति' और 'संस्कृति' भी शामिल किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के स्कूलों में केवल 120 दिन कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग को कम से कम 220 दिन कक्षाएं चलाए जाने का निर्देश दिया है।
माकन ने केजरीवाल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, आज करेंगे खुलासा
इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि नए शैक्षणिक सत्र से राज्य की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लोगों को दिखने लगेगा। इंटरव्यू में हिंदू राष्ट्र से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'हिंदू राष्ट्र' का विचार अवधारणा के स्तर पर गलत नहीं है।
सीएम आदित्य नाथ ने कहा, 'यदि राष्ट्र और रास्ता लोगों के जीवन शैली को बेहतर बनाने में मदद करें तो हमें उसे स्वीकार करने में हिचकना नहीं चाहिए।'
इसके अलावा प्रदेश की नई उद्योग नीति पर उन्होंने अपने विचार रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे जनता में सुरक्षा और निवेश का माहौल तैयार हो सकेगा।
उद्योग जगत के लिए भी उन्होंने बेहतर अवसर प्रदान करने की बात कही है बशर्तें वो राज्य के 90 प्रतिशत युवाओं को नौकरी दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को सभी तरह की सुविधाएं देगी लेकिन उन्हें 90 प्रतिशत नौकरियां प्रदेश के युवाओं को ही देनी होगी ताकि यहां से दूसरे प्रदेशों में होने वाला पलायन रुक सके।
GST पर लोकसभा में हो सकती है चर्चा, संशोधन को लेकर विपक्ष कर सकता है वोटिंग की मांग
यहीं नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों को 90 दिन का लक्ष्य भी दिया है और हर विभाग को सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रगति रिपोर्ट सबमिट करने को भी कहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी अपराधियों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल, धर्म या जाति से जुड़े हों।
IPL SPL -
पहले ही मैच में युवराज ने दिखाया दम, 23 गेंद में ठोका 50 रन
IPL 2017 में अर्चना विजया की वापसी, एक्स्ट्रा इनिंग टी-20' की कर रही है एंकरिंग
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की योजना बनाई है।
- अवैध बूचड़खाने, एंटी-रोमियो स्क्वैड, किसानों की कर्ज माफी, सरकारी गेहूं खरीद के बाद अब शिक्षा व्यवस्था में बदलाव।
- दूरदर्शन को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की बातें कहीं है।
Source : News Nation Bureau