/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/06/yogi-21.jpg)
UP CM Yogi Adityanath dream of one India has been completed by PM Modi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और संसद में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पारित होने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक भारत का सपना जिसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूरा किया गया. मुख्यमंत्री योगी ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के निवासियों को बधाई दी है.
यह भी पढ़ें - ऐसे रही मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में कार्यवाही, जानिए किसने क्या कहा
UP CM Yogi Adityanath on resolution to revoke Article 370 & The J&K Reorganization Bill, 2019 passed in Parliament: The dream of one India that our freedom fighters saw has been completed by PM Modi & Home Minister Amit Shah today. I congratulate the residents of J&K and Ladakh pic.twitter.com/4lsNomOwz8
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2019
लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 पास हो गया. यह बिल कल राज्यसभा में पास हो गया था. इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सदस्यों के मन के भाव को समझ रहा हूं, क्योंकि सब लोग 70 साल से एक दर्द को दबाकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, लेकिन किसी अन्य राज्य को नहीं बोलते. उसकी वजह 370 है, क्योंकि इसी ने जनमानस के मन में शंका पैदा की थी, कश्मीर भारत का अंग है या नहीं. धारा 370 कश्मीर को भारत से जोड़ती नहीं बल्कि जोड़ने से रोकती है, जो आज सदन के आदेश के बाद खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के भारत के फैसले को चीन ने किया नामंजूर
बता दें कि भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया है. कश्मीर को मिलने वाला विशेष राज्य का दर्ज अब खत्म हो गया. लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अमित शाह ने कहा कि एक बार देश के प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीति को नमन करना चाहता हूं. उन्होंने साहस दिखाकर इसे खत्म करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि उचित समय और हालात सामान्य होते ही जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें - जानिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद क्या कहा..
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार पीओके (PoK) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को कभी देने वाली नहीं है. वहां की 24 सीटें आज भी हमारा हिस्सा रहने वाली हैं. इस पर हमारा दावा उतना ही मजबूत है जितना पहले था.
HIGHLIGHTS
- अनुच्छेद 370 खत्म होने पर सीएम योगी ने दी बधाई
- सीएम बोले अमित शाह और पीएम मोदी ने एक भारत का सपना पूरा किया
- स्वतंत्रता सेनानियों ने देखे थे सपना