वंदे मातरम पर संकीर्ण मानसिकता से उपर उठने की योगी की अपील, कहा आगे बढ़ने की बजाए ऐसे विवाद को तूल देना सही नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वंदे मातरम को लेकर जारी विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोशिश आगे बढ़ने की है लेकिन कुछ लोग अभी भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने के मामले को तूल देने में लगे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वंदे मातरम को लेकर जारी विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोशिश आगे बढ़ने की है लेकिन कुछ लोग अभी भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने के मामले को तूल देने में लगे हुए हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
वंदे मातरम पर संकीर्ण मानसिकता से उपर उठने की योगी की अपील, कहा आगे बढ़ने की बजाए ऐसे विवाद को तूल देना सही नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने वंदे मातरम को लेकर जारी विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कोशिश आगे बढ़ने की है लेकिन कुछ लोग अभी भी राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने के मामले को तूल देने में लगे हुए हैं।

Advertisment

गवर्नर्स गाइड नाम के पुस्तक के विमोचन के मौके पर आदित्यनाथ ने कहा, 'आज प्रदेश में एक बात को लेकर विवाद हो रहा है कुछ लोग कह रहे हैं कि हम वंदे मातरम नहीं गाएंगे।' 

यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा, 'देश को 21वीं सदी में आगे बढ़ाना चाहते हैं लेकिन विवाद का विषय है कि हम राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गायेंगे या नहीं। यह चिंता का विषय है।' उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को भी उसके कर्तव्यों के प्रति हम गाइड करने के लिए कोई पुस्तक समय पर ला सकें, इसकी अत्यंत जरूरत है।

और पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी का महाराजगंज के चर्च में बवाल, धर्मांतरण का आरोप लगाकर प्रार्थना रुकवाई

इससे पहले इलाहाबाद नगर निगम में वंदे मातरम गाने को लेकर विवाद हुआ था। निगम की बैठक में वंदेमातरम गाने को लेकर कई सभासदों ने हंगामा कर दिया। इलाहाबाद नगर निगम में यह हंगामा गुरुवार को उस समय हुआ जब भाजपा के पाषर्द गिरिशंकर प्रभाकर ने कार्यवाही की शुरूआत में राष्ट्रगीत और अंत में राष्ट्रगान गाने का प्रस्ताव रखा।

अतहर रजा और सुशील यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के पाषर्दों ने इसका जमकर विरोध किया। इससे कुछ ही दिन पहले मेरठ और वाराणसी में भी नगर निगमों में इस मामले पर हंगामा देखने को मिला था।

और पढ़ें: योगी से मुलाकात के बाद उमा ने की तारीफ, बोलीं 'अब जल्द ही होगा नदियों की दशा में सुधार'

HIGHLIGHTS

  • वंदे मातरम विवाद पर बोले यूपी सीएम आदित्यनाथ, कहा विकास की राह में रोड़ा है ऐसे विवाद
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत गाने पर विवाद चिंता का विषय

Source : News State Buraeu

Vande Mataram Contoversy UP CM Yogi Adityanath
Advertisment