यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने EVM की नई परिभाषा बताई 'EVERY VOTE MODI'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद संभालने के बाद दूसरी बार अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने EVM की नई परिभाषा बताई 'EVERY VOTE MODI'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पद संभालने के बाद दूसरी बार अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर हैं। वहां योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। गोरखपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने असमाजिक तत्वों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अगर वो अपना भला चाहते हैं तो यूपी छोड़ दें। ईवीएम पर विपक्षी पार्टियों के सवाल उठाने पर तंज कसते हुए योगी ने कहा ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जनता ने दिल्ली में जवाब दे दिया। योगी आदित्यनाथ ने ईवीएम मशीन का नया मतलब भी बताया। योगी ने कहा अब ईवीएम मतलब EVERY VOTE MODI मतलब कि हर वोट मोदी को। इसके साथ ही अपने कार्यक्रम में योगी ने कई अहम बातें कही। जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

Advertisment

1. दिल्ली में ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को जनता ने जवाब दे दिया : योगी आदित्यनाथ
2. अब EVM का मतलब EVER VOTE MODI: योगी आदित्यनाथ
3. कानून को हाथ में लेने वाले यूपी छोड़ दें और जिन लोगों को कानून व्यवस्था में भरोसा नहीं वो भी राज्य छोड़ दें: योगी आदित्यनाथ
4. शासन प्रशासन में बदलाव हो तो वो जनता को दिखना चाहिए उन्हें इसका अहसास होना चाहिए: योगी आदित्यनाथ
5. सरकार ने 15 जून तक राज्य के सभी सड़कों के गड्ढें को भरने का जो वादा किया है वो पूरा होगा: योगी आदित्यनाथ
6. यूपी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा: योगी आदित्यनाथ
7. केंद्र सरकार की हर योजना को राज्य में पूरी तरह लागू किया जाएगा: योगी आदित्यनाथ
8.सरकारी योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का मुख्य मकसद: योगी आदित्यनाथ
9. यूपी में पलायन रोकने के लिए रोजगार को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता: योगी आदित्यनाथ
10. पूर्वी यूपी में खोली जाएंगी नई चीनी मिले: योगी आदित्यनाथ

और पढ़ें: MCD चुनाव: केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, कहा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना था गलत

योगी आदित्यानाथ गोरखपुर दौरे के दौरान होटल में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे। इसके साथ ही योगी वहां करीब 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल को AAP टूटने का डर, पार्षदों को दिलाई विश्वासघात न करने की शपथ 

Source : News Nation Bureau

CM Yogi Yogi Aditya Nath gorakhpur police
      
Advertisment