Advertisment

गांधी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता को किया याद, चलाया चरखा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने लखनऊ में श्री गांधी आश्रम खादी ग्रामोद्योग भवन में चरखा चलाया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गांधी जयंती: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता को किया याद, चलाया चरखा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता को किया याद, चलाया चरखा

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने लखनऊ में श्री गांधी आश्रम खादी ग्रामोद्योग भवन में चरखा चलाया।

गांधी जयंती पर उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा, ' देश की आज़ादी में स्वेदशी वस्तुओं के इस्तेमाल की सोच के माध्यम से राष्ट्र को एक नई दिशा दी।'

उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति प्रेम के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी के स्वच्छता मिशन का भी ज़िक्र किया। सीएम योगी ने कहा, 'मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन का संकल्प करवाया था।'

उन्होंने बताया कि यूपी में 4 जनपद शामली, बिजनोर, ग़ाज़ियाबाद ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) हो चुके है। गंगा जी के किनारे 1627 गांव को ओडीएफ घोषित किया है।

उन्होंने कहा, 'स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनना होगा। जन सहभागिता जन आंदोलन का स्वरूप लेगा तभी यह कार्य सिद्ध होगा।'

सीएम ने आज़ादी के 75 साल पूरे होने पर गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार से दूर होने का आवाह्न किया और 2022 में संकल्प से सिद्धि की तरफ बढ़ने का वादा किया।

वहीं, यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने कहा, 'यूपी की स्थिति से लगता है यूपी सर्वोत्तम प्रदेश बनने जा रहा है।'

राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी प्रणाम किया और कहा, 'अनाज की कमी होने पर उन्होंने (शास्त्री जी ने) एक दिन उपवास की अपील की थी। जिस दिशा में

भारत जा रहा है, यूपी की जिस दिशा में कार्यवाही हो रही है। वो अच्छी है। गांधी जी और शास्त्री जी को कोटि कोटि नमन।'

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

ram naik Yogi Adityanath gandhi-jayanti
Advertisment
Advertisment
Advertisment