उप्र मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी की जांच हुई तेज़, एटीएस को सौंपा गया मामला

नए साल पर मिली थी उप्र के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, मामले पर पुलिस हुई मुस्तैद, एटीएस को सौंपा गया मामला

नए साल पर मिली थी उप्र के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, मामले पर पुलिस हुई मुस्तैद, एटीएस को सौंपा गया मामला

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
उप्र मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी की जांच हुई तेज़, एटीएस को सौंपा गया मामला

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसकी जांच तेज़ कर दी गई है। नए साल के मौके पर 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आईजी अमिताभ ठाकुर के पास धमकी भरा फोन आया था, इसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास पर बम रखा गया है जो कि एक घंटे के बाद ब्लास्ट हो जाएगा। 

Advertisment

इसके बाद उत्तर प्रदेश के आईजी अमिताभ ठाकुर ने तुरंत डीजीपी एस जावीद अहमद समेत अन्य सीनियर पुलिस अफसरों से इसकी शिकायत करते हुए थाना गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब यह मामला एटीएस के सुपुर्द कर दिया गया है। मंगलवार को एटीएस के अफसरों ने मामले की जांच के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर से पूछताछ की और उनसे बातचीत का ऑडियो-टेप भी लिया है।

और पढ़ें- सपा का गृहयुद्द, कौन असली कौन नकली: क्या होगा अगर अखिलेश की साइकिल छिनी, क्या जायेंगे बरगद की छांव में

और पढ़ें- सपा परिवार के झगड़े की भेंट चढ़ा सैफई महोत्सव, इस साल नहीं दिखेंगे रंगारंग कार्यक्रम के अंश

Source : IANS

Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav Cheif Minister
Advertisment