/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/04/31-CMUPGettyImages-500952946.jpg)
फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसकी जांच तेज़ कर दी गई है। नए साल के मौके पर 1 जनवरी को उत्तर प्रदेश के आईजी अमिताभ ठाकुर के पास धमकी भरा फोन आया था, इसमें कहा गया था कि मुख्यमंत्री आवास पर बम रखा गया है जो कि एक घंटे के बाद ब्लास्ट हो जाएगा।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के आईजी अमिताभ ठाकुर ने तुरंत डीजीपी एस जावीद अहमद समेत अन्य सीनियर पुलिस अफसरों से इसकी शिकायत करते हुए थाना गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब यह मामला एटीएस के सुपुर्द कर दिया गया है। मंगलवार को एटीएस के अफसरों ने मामले की जांच के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर से पूछताछ की और उनसे बातचीत का ऑडियो-टेप भी लिया है।
और पढ़ें- सपा परिवार के झगड़े की भेंट चढ़ा सैफई महोत्सव, इस साल नहीं दिखेंगे रंगारंग कार्यक्रम के अंश
Source : IANS