/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/01/19-omarabdullah.jpg)
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)
राम मंदिर पर देश में गरमाई सियासत पर जम्मू कश्मीर के पूर्वी सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने यूपी के सीएम योदी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।
योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'सीएम आदित्यनाथ लोगों को ये दिखाना चाहते हैं कि वो हर मस्जिद के भीतर मंदिर बनाने में सक्षम हैं। योगी पूरी देश में अराजकता फैलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इससे देश में एकता तो नहीं आएगी लेकिन लोगों के बीच जो एकता-अखंडता बची है वो जरूर टूट जाएगी।'
इतना ही नहीं योगी पर भड़कते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी ने जिस सीएम को चुना है उसके शब्दों में कभी सच्चाई नहीं होती।
#WATCH: Former J&K CM Omar Abdullah speaking about UP CM Yogi Adityanath in Budgam (J&K). pic.twitter.com/QN13LJNcQR
— ANI (@ANI_news) April 1, 2017
हाल फिलहाल में कश्मीर घाटी में हुए हिंसा को लेकर महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए अब्दुल्ला ने कहा, 'जहां उन्हें घाटी में सुरक्षा बंदोबस्त करना चाहिए उसकी जगह वो बीजेपी के साथ मिलकर दोस्ती का गठबंधन निभा रही हैं।'
कश्मीर के ताजा हालात को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए अब्दुल्ला ने कहा, '2016 से लोग जो यहां भुगत रहे हैं उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। महबूबा सरकार ने यहां के युवाओं से शांति और गरिमा से जीने का हक छीन लिया है।'
ये भी पढ़ें: हैकाथॉन में बोले पीएम मोदी, सरकार के पास सभी समस्याओं का हल नहीं, सबका साथ जरूरी
पीडीपी-बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा राज्य सरकार की गलत नीतियों ने लोगों में गुस्सा भर दिया और वो सड़कों पर उतर आए हैं। हर तरफ भय और उत्पीड़न के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी की कार का पीछा कर रहे डीयू के 4 छात्र गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau