उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो रही है।
बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान योगी आदित्यनाथ यूपी के विकास को लेकर पीएम मोदी से बातचीत करेंगे। राज्य के विकास के लिए वे सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात करेंग।
इस दौरान वे 16 नए मार्गों को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने का प्रस्ताव दे सकते है। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान झांसी-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने का भी प्रस्ताव रखेंगे।
इसे भी पढ़ेंः मथुरा में नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau