logo-image

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय बने नए इलेक्शन कमिश्नर

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय (Anup Chandra Pandey) देश के नए इलेक्शन कमिश्नर होंगे. अनूप चंद्र 1984 बैच के IAS ऑफिसर हैं.

Updated on: 08 Jun 2021, 11:44 PM

दिल्ली :

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडेय (Anup Chandra Pandey) देश के नए इलेक्शन कमिश्नर होंगे. अनूप चंद्र 1984 बैच के IAS ऑफिसर हैं. फरवरी 2019 में ही वह रिटायर हुए थे, हालांकि योगी सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा के रिटायर होने के बाद से 3 सदस्यीय कमिशन में एक पद खाली था. अब अनूप चंद्र की नियुक्ति के बाद तीनों पद भर गए हैं. इससे पहले वो उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं.