/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/20/95-Om-prakash-rajbhar.jpg)
ओमप्रकाश राजभर (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गुजरात मॉडल से ही प्रदेश में विकास के नये रास्ते खुलेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी वायदा याद दिलाते हुये कहा कि प्रदेश में शराब बंदी कराकर गुजरात मॉडल लागू करने की शुरूआत की जानी चाहिये।
वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण मे कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री बना दो और मैं उत्तर प्रदेश में गुजरात मॉडल लागू करूंगा।
उन्होंने कही कि पीएम को अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में प्रदेश में शराब बंदी कराकर गुजरात मॉडल लागू करना चाहिए। इससे यहां विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
आपको बता दें कि ओपी राजभर लंबे समय से योगी आदित्यनाथ और उनके नेतृत्व वाली सरकार से नाराज हैं।
राज्यसभा चुनाव के वक्त बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद मान गए राजभर ने कुछ ही समय बाद फिर से बगावत कर दी और योगी सरकार पर जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि राजभर ने इससे पहले बीजेपी सरकार पर पार्टी में जातिवाद और परिवारवाद के हावी होने का आरोप लगाया था।
राजभर ने कहा था कि बीजेपी भी जाति देखकर टिकट देती है और मंत्री बनाती है। साथ ही राजभर ने बीजेपी के बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में शामिल किए जाने का आरोप भी लगाया था।
और पढ़ें: रूस की मदद से भारत कुडनकुलम ऊर्जा संयंत्र में तेज़ी से करेगा विकास
Source : News Nation Bureau