उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शनिवार को यूपी बोर्ड 2022 के परिणामों की घोषणा करेगा। इसे लेकर प्रदेश के तमाम विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल का दो बजे और इंटरमीडिएट का परिणाम चार बजे जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। वहीं, कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षा के लिए 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 47,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। हाईस्कूल में कुल पंजीकृत 27,81,654 परीक्षार्थियों में से 25,25,007 परीक्षा में शामिल हुए। कुल 2,56,647 अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 24,11,035 परीक्षार्थियों में से 22,50,742 ने परीक्षा दी। 1,60,293 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए विशेष मानदंड तैयार किए गए थे। इसके बाद इस बार परिणामों में देरी हो रही है।
यूपी बोर्ड 2022 के परिणाम जारी किए जाने को लेकर हो रही देरी से मुख्यमंत्री योगी भी नाराज हैं। उन्होंने बीते दिनों अधिकारियों को एक बैठक के दौरान रिजल्ट जारी करने को लेकर विशेष निर्देश दिए थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS