/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/06/82-UPATS.jpg)
यूपी के मुजफ्फरनगर से कथित बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश एटीएस ने कथित बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। एटीएस के मुताबिक एडीशनल एसपी बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर से अब्दुल्लाह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी समूह 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़ा हुआ है। एटीएस के आईजी ने असीम अरुण ने बताया कि अब्दुल्लाह को मुजफ्फरनगर जिले के चरथावाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) अल कायदा से प्रेरित बांग्ला आतंकी संगठन है।
पुलिस ने कहा कि अब्दुल्लाह भारत में आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बनवा रखा था। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह आतंकियों को शरण देने और उनका पहचान पत्र बनाने का काम कर रहा था।
UP ATS arrests a Bangladeshi terrorist from Muzaffarnagar, associated with group Ansarullah Bangla Team; was arranging fake IDs for others.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 6, 2017
पुलिस मुजफ्फरनगर के साथ सहारनपुर और शामली में गिरफ्तारी और तलाशी अभियान चला रही है। पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह पिछले एक महीने से मुजफ्फरनगर में रह रहा था। उसने फर्जी आईडी की मदद से अपना पासपोर्ट भी बनी रखा था। इससे पहले वह सहारनपुर में रह रहा था और यही रहते हुए उनसे फर्जी आईडी की मदद से पासपोर्ट बनवाया।
शुरुआती पूछताछ में अब्दुल्लाह ने बताया कि वह देवबंद में रहकर बांग्लादेश निवासी फैजान की मदद कर रहा था। पुलिस फैजान की तलाश कर रही है। मामले में पुलिस ने 3 और व्यक्तियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
'लव जेहाद' के पहले मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, NIA और केरल सरकार को नोटिस
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश एटीएस ने मुजफ्फरनगर से कथित बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार करने का दावा किया है
- पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह बांग्लादेश के आतंकी समूह 'अंसारुल्ला बांग्ला टीम' से जुड़ा हुआ है
- पुलिस के मुताबिक अब्दुल्लाह भारत आधार कार्ड और पासपोर्ट बनवाकर भारत में रह रहा था
Source : News Nation Bureau