बीएसपी का नया नारा : महिलाओं को शशक्त बनाने को बहन जी को आने दो, मायावती के जन्मदिन पर लॉन्च होगा डिजिटल कैंपेन

बीएसपी पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर अपने प्रचार के लिए डिजिटल कैंपेन की शुरुआत करेगी

बीएसपी पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर अपने प्रचार के लिए डिजिटल कैंपेन की शुरुआत करेगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीएसपी का नया नारा : महिलाओं को शशक्त बनाने को बहन जी को आने दो, मायावती के जन्मदिन पर लॉन्च होगा डिजिटल कैंपेन

बीएसपी सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो)

राजनीतिक तौर पर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है।

Advertisment

इसी को लेकर बीएसपी पार्टी प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर अपने प्रचार के लिए डिजिटल कैंपेन की शुरुआत करेगी।

ये भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: बीएसपी प्रमुख मायावती ने ने जारी की नई सूची, अब तक 300 उम्मीदवारों को मिला टिकट

पार्टी सूत्रों के दावे के मुताबिक 15 जनवरी से बहुजन समाज पार्टी पूरे राज्य में डिजिटल कैंपेन की शुरुआत करेगी।

सूत्रों के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के मौके पर ऑडियो-वीडियो सीडी और पोस्टरों को जारी किया जाएगा।

इस कैंपेन में मायावती के सीएम रहते हुए कामों को प्रमुखता से बताया और दिखाया जाएगा।

बीएसपी के डिजिटल कैंपेन में महिलाओं को शशक्त बनाने को बहन जी को आने दो का नारा दिया गया है। कहा जा रहा है कि बीएसपी को डिजिटल प्रचार में इसलिए कूदना पड़ा क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनता को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही है।

Source : News Nation Bureau

up assembly election 2017 News in Hindi mayawati BSP digital campaigns
Advertisment