/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/05/13-Amethi.jpg)
अमेठी में किसान की मौत (फोटो ANI)
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक किसान की मंडी में अपना अनाज बेचते वक्त अचानक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमेठी में किसान मंडी में एक किसान अपना अनाज बेचने के लिए लाइन में खड़ा था। अचानक वह गिर गया। आनन-फानन में किसान को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Amethi: Farmer dies while standing in queue for selling his crop. Sub-Divisional Magistrate, Devi Dayal says, 'we have sent the body for postmortem to identify the cause of death. Matter is being investigated, action will be taken against culprits.' pic.twitter.com/5nhF7Q5YTF
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2018
जिले के एसडीएम देवी दयाल ने किसान की मौत के मामले में कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
और पढ़ें: आरा में अपराधियों ने दो युवक को गोली मारकर की हत्या
और पढ़ें: नाबालिग से गैंगरेप, परिवार के सामने जिंदा जलाया
Source : News Nation Bureau