यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आगामी बकरीद के पर्व के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने निर्देश दिया है कि एक ही समय में 50 से अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर एकत्र न हो और गाय व ऊंट जैसे निषिद्ध जानवरों की हत्या न हो।
जानवरों की कुबार्नी (जानवरों की कुबार्नी) किसी सार्वजनिक स्थान पर नहीं होना चाहिए। इसके लिए केवल निर्दिष्ट स्थानों की ही अनुमति दी जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि सभी स्थानों पर स्वच्छता मानकों को बनाए रखा जाए।
बकरीद बुधवार को मनाई जाएगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS