यूपीः एटा में भीषण सड़क दुर्घटना, 14 की मौत 24 घायल

उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपीः एटा में  भीषण सड़क दुर्घटना, 14 की मौत 24 घायल

यूपीः एटा में भीषण सड़क दुर्घटना, 14 की मौत 24 घायल (सांकेतिक चित्र)

उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

Advertisment

हादसा जलेसर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तिलक समारोह से लौट रही एक मिनी ट्रक रेलिंग तोड़कर रजवाहे में पलट गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय नींद में चला गया था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी के अंदर से निकालकर जलेसर सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इसे भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में बस हादसा, 6 की मौत 30 घायल

गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी लोग सकरौली से तिलक चढ़ाकर आगरा के नगरिया पौण्ड्रन जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

इसे भी पढ़ेंः बंगाल में हादसा, टूरिस्ट को ले जा रही नाव पलटी, 9 लोगों की मौत

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश के एटा में भीषण सड़क दुर्घटना
  • 14 लोगों की मौत 24 से ज्यादा घायल

Source : News Nation Bureau

Road Accident ETah UP
      
Advertisment