सुप्रीम कोर्ट के नए फैसले के मुताबिक, किसी व्यक्ति पर 'अनजाने' में या गलती से धर्म का अपमान करने की स्थिति में मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। SC का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के नाम पर कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है।
आईपीसी की धारा 295A के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर तीन साल की सज़ा का प्रावधान है। सुप्रीम कोर्ट के पास अनजाने में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के लिए दंड प्रावधान की उपयुक्तता सीमित है।
ये भी पढ़ें: रविशंकर ने कहा- मुसलमान नहीं देते BJP को वोट, सलमान ने कहा सोचिए आख़िर क्यों
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह साफ है कि धर्म या उसकी मान्यताओं के अपमान की हर कोशिश पर इस सेक्शन के तहत मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है। इसके तहत सिर्फ उन्हीं लोगों को सज़ा दी जा सकती है, जिन्होंने जानबूझकर या दुर्भावनापूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया है।
जस्टिस दीपक मिश्रा, एएम खानविलकर और एमएस शांतनागौड़ की बेंच ने कहा, 'बिना किसी दुर्भावनापूर्ण इरादे से गलती या अनजाने में धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाना आईपीसी की धारा में शामिल नहीं है।'
सुप्रीम कोर्ट ने साल 1957 में एक फैसला दिया था, जिसके तहत बिना किसी गलत नीयत के धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के मामले पर व्यक्ति पर सेक्शन 295A का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। हालांकि, इस धारा को गलत इस्तेमाल किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट को एक बार फिर इसकी कानूनी स्थिति और दायरे को लेकर स्थिति साफ करनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड अनिवार्य नहीं, सुप्रीम कोर्ट की मोदी सरकार को फटकार
धोनी पर मामला हुआ रद्द
गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बड़ी राहत दी है। SC ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर की कोर्ट में चल रहे धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले को रद्द कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केस में धोनी ने जानबूझकर और दुर्भावना के साथ यह काम नहीं किया था। मैगजीन में धोनी की विष्णु के रूप में तस्वीर छपी थी, जिसके बाद उन पर केस दर्ज हुआ था।
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ पर दर्ज हुआ केस
बॉलीवुड में कई अभिनेताओं को धार्मिक भावनाओं पर आहत पहुंचाने के आरोप में आपराधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ा। कॉमेडियन कीकू शारदा उर्फ पलक को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मिमिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
साल 2014 में सलमान खान पर मुस्लिमों समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। दरअसल सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन की ओर से मुंबई में एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। इसमें एक मॉडल ने रैंप पर चलने के दौरान एक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर अरबी भाषा के कुछ शब्द लिखे थे। इस मामले में सलमान के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें: धोनी को 'विष्णु अवतार' मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत, कहा- माही ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया
आमिर खान पर भी दिल्ली में हिंदु समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा था। उनकी फिल्म में 'पीके' में भगवान शिव को रिक्शा चलाते दिखाया गया था। फिल्म 'ओ माई गॉड' में हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत करने पर अक्षय कुमार पर राजस्थान में केस दर्ज हुआ था।
साल 2012 में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था। दोनों पर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में गाने राधा ऑन द डांस के बोल को लेकर हिंदु समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगा था।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau