New Update
Manish Mehta, Defence PRO
पाकिस्तानी सेना ने सुबह पांच बजे के करीब नौशेरा के तीन स्थानों पर गोलाबारी की। डिफेंस पीआरओ मनीष मेहता ने बताया कि सेना के अकारण गोलाबारी से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
Advertisment
Unprovoked firing by Pak Army started around 5 AM at 3 locations in Naushera. No reports of any casualty: Manish Mehta, Defence PRO pic.twitter.com/4QCoWXyEG1
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने 18 सितंबर को उरी में हमला किया था, जिसमें हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भी पाकिस्तान ने सीमा पार से गोलाबारी जारी रखी हुई है। आंतकियों को क्षय देने वाला पाकिस्तान आए दिन अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहता है।