Advertisment

उन्नाव गैंग रेप: आरोपी BJP विधायक कुलदीप सेंगर का भाई अरेस्ट, पुलिस ने बनाई SIT - MLA से होगी पूछताछ

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे गैंग रेप के आरोप के बाद पीड़ित लड़की के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके भाई को गिरफ्तार किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
उन्नाव गैंग रेप: आरोपी BJP विधायक कुलदीप सेंगर का भाई अरेस्ट, पुलिस ने बनाई SIT - MLA से होगी पूछताछ

कुलदीप सेंगर, यूपी पुलिस के एडीजी आनंद कुमार (एएनआई)

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे गैंग रेप के आरोप के बाद पीड़ित लड़की के पिता की हिरासत में हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके भाई को गिरफ्तार किया है।

अतुल सेंगर के साथ अन्य तीन लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अतुल सेंगर, उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के भाई हैं।

पुलिस ने कहा है कि इस मामले में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है और आरोपी विधायक से भी पूछताछ की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और जांच पूरी होने के बाद मामले में निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के पिता की मौत सेप्टीसीमिया और कोलोल परफोरेशन की वजह से हुई।

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने इस मामले में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है और आरोपी विधायक से भी पूछताछ होगी।'

पीड़िता ने कहा, 'कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि उनके भाई को गिरफ्तार किया गया है या नहीं। मैं उन्हें फांसी दिए जाने की मांग करती हूं। उन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।'

लड़की ने कहा, 'मैं न्याय चाहती हूं। उन्होंने मेरे पिता को मारा है।'

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही लड़की ने बीजेपी विधायक सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद लखनऊ में सीएम हाउस के सामने सामूहिक रूप से आत्मदाह की कोशिश की थी।

पीड़ित परिवार के अनुसार मृतक विधायक के गुर्गों ने तीन अप्रैल को उसके पिता की पिटाई की थी और पुलिस से मिलकर उन्हें जेल भिजवा दिया था, जहां उनकी मौत हो गई। 

पीड़िता के परिवार ने बीजेपी विधायक और उसके भाई अतुल सिंह सेंगर पर पुलिस की मिलीभगत से हत्या करने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अधिकारियों को सस्पेंड कर मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

विधायक पर बलात्कार का आरोप सामने आने और हिरासत में हुई पीड़िता के पिता की मौत के बाद विपक्षी दल नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा मांग रहे हैं।

और पढ़ें: UP : बीजेपी विधायक पर रेप का आरोप,पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध मौत, न्यायिक जांच के आदेश

HIGHLIGHTS

  • उन्नाव रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक के भाई गिरफ्तार
  • पुलिस ने विधायक कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर को किया गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

BLP MLA Kuldeep Sengar Unnao rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment