असम: सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर उग्रवादी हमला, 2 जवान शहीद, 2 आतंकियों को मार गिराया

हमले के बाद उग्रवादी असम राइफल्स के कुछ हथियार और गोला-बारूद लेकर भाग गए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
असम: सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर उग्रवादी हमला, 2 जवान शहीद, 2 आतंकियों को मार गिराया

फाइल फोटो

असम-अरुणाचल सीमा पर जयरामपुर के पास रविवार को सुरक्षाकर्मियों के एक काफिले पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने 2 आतंकियों को भी मार गिराया। 

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, हमलावर युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) के वार्ता विरोधी गुट और खापलांग के नेतृत्व वाले नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (एनएससीएन-के) से संबद्ध थे।

असम के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक मुग्धाज्योति महंता ने बताया कि 15-20 उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया।

गैर सरकारी सूत्रों ने कहा कि हमले के बाद उग्रवादी असम राइफल्स के कुछ हथियार और गोला-बारूद लेकर भाग गए। उल्फा और एनएससीएन-के ने गत साल नवंबर में तिनसुकिया जिले में सेना के एक काफिले पर घात लगा कर हमला किया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने नहीं लश्कर-ए-तैय्यबा ने कराया था उरी हमला: NIA

HIGHLIGHTS

  • 15-20 उग्रवादियों ने घात लगाकर किया हमला
  • सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ अभियान किया शुरू

Source : IANS

militants attack News in Hindi Assam Militants attack
      
Advertisment