24 घंटे के अंदर दूसरी बार मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

24 घंटे के अंदर दूसरी बार मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

24 घंटे के अंदर दूसरी बार मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

author-image
IANS
New Update
Unknown peron

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी शुक्रवार को एक बार फिर दी गयी है। 24 घंटे में दूसरी बार है, जब एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस तरह की धमकी मिली है।

Advertisment

इस बार टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से कहा गया है कि अगर उसे 20 लाख रुपये नहीं मिले तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जायेगा। गुरुवार को जिस नंबर से धमकी दी गयी थी, उसी नंबर से इस बार टेक्स्ट मैसेज किया गया है। इस धमकी के बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसी व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और हवाई अड्डा सुरक्षा दल ने पूरे हवाईअड्डे की जांच की है। अधिकारियों के मुताबिक यह फेक कॉल लग रही है। जिस नंबर से धमकी दी गयी है, वह प्रारंभिक जांच में बिहार के नालंदा के किसी व्यक्ति की है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी। एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया था। कॉलर ने धमकी देते हुए कहा हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं। अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो साथियों के पास बैग में बम है, उड़ा दिया जाएगा।

गुरुवार को भी बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की। जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली। मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी में एफआईआर दर्ज की गयी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment