डीयू की पहली कटऑफ 1 अक्टूबर और 5वीं 8 नवंबर को आएगी

डीयू की पहली कटऑफ 1 अक्टूबर और 5वीं 8 नवंबर को आएगी

डीयू की पहली कटऑफ 1 अक्टूबर और 5वीं 8 नवंबर को आएगी

author-image
IANS
New Update
Univerity of

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने सोमवार देर शाम जारी की एक जानकारी में बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 1 अक्टूबर को पहली कट ऑफ जारी की जा सकती है। जहां 1 अक्टूबर को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी जाएगी, वहीं 2 और 3 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी।

Advertisment

यहां स्नातक की 70 हजार सीटों के लिए पूरी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है। 4 अक्टूबर के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। यह लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी। दाखिला प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हो कर 15 नवंबर तक चलेगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में 1 अक्टूबर को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरी कटऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को और तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को आएगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को जारी की जाएगी। चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को और पांचवीं कटऑफ 8 नवंबर को जारी की जाएगी।

इस बार 12वीं कक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने 95 से अधिक अंक अर्जित किए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक ऐसे में कॉलेजों में एडमिशन बढ़ाए जा सकते हैं। इसके साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों की मेरिट लिस्ट भी पहले के मुकाबले और अधिक ऊपर जा सकती है।

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई यह दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी कह चुके हैं कि इस बार सीबीएसई के रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्रों को अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। हम सीबीएसई व अन्य बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट का पूरा सम्मान करते हैं। आवश्यकता पड़ने पर कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जा सकती हैं।

कुलपति ने कहा कि कॉलेजों द्वारा जारी की गई कटऑफ में यदि अधिक छात्र दाखिले के लिए योग्य पाए जाते हैं तो उन्हें एडमिशन देना होगा। ऐसी स्थिति में कॉलेजों की सीटें बढ़ाई जा सकती हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार तीन कटऑफ के बाद एक स्पेशल कटऑफ भी जारी की जाएगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment