logo-image

विश्व शौचालय दिवस पर संयुक्त राष्ट्र ने मांगा गुरमीत और हनीप्रीत का सहयोग

19 नवंबर को मनाये जाने वाले शौचालय दिवस को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट कर गुरमीत और हनीप्रीत से जुड़ने की अपील की।

Updated on: 04 Oct 2017, 05:24 PM

नई दिल्ली:

रेप के मामले में 20 साल के लिए जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत 38 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आई है विश्व शौचालय दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने उनसे सहयोग करने की अपील की 

19 नवंबर को मनाये जाने वाले शौचालय दिवस को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने ट्वीट कर गुरमीत और हनीप्रीत से जुड़ने की अपील की 

ट्वीट में लिखा था कि 'डियर हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम हमें उम्मीद है कि आप विश्व शौचालय दिवस के लिए सहयोग करेंगे।'

हालांकि इस ट्वीट पर खड़े हुए विवाद के बाद इसे डिलीट कर दिया गया इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तीखे रिएक्शंस भी दिए। 

संयुक्त राष्ट्र का ट्वीट
संयुक्त राष्ट्र का ट्वीट

बता दें कि गुरमीत रेप के आरोप में बीस साल की सजा के साथ 30 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
वहीं 38 दिनों बाद पुलिस कि गिरफ्त में आई गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को 6 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा गया है। हालांकि हरियाणा पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी।
हरियाणा पुलिस ने पिछले 38 दिनों से फरार रही हनीप्रीत को मंगलवार को जिराकपुर-पटियाला राजमार्ग से गिरफ्तार किया था। पुलिस हनीप्रीत को पिछले एक महीने से ढूंढ रही थी और उसकी तलाश में नेपाल, राजस्थान, बिहार और हरियाणा में छापे मार रही थी।