Advertisment

JNU छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट ने लहराया झंडा, गीता कुमारी बनी प्रेसिडेंट

अध्यक्ष पोस्ट के लिए लेफ्ट की तरफ से मैदान में उतरी गीता कुमारी ने एबीवीपी की निधि त्रिपाठी को 464 वोटों से हराया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
JNU छात्रसंघ चुनाव में चारों सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट ने लहराया झंडा, गीता कुमारी बनी प्रेसिडेंट

जेएनयू चुनाव में लेफ्ट की जीत

Advertisment

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एक बार फिर से लेफ्ट ने जीत का परचम लहराया है। शनिवार देर रात जारी हुए इन नतीज़ों में सभी चारो सीटों पर यूनाइटेड लेफ्ट पैनल (आईसा, एसएफआई और डीएसएफ) ने बाजी मारी।

अध्यक्ष पोस्ट के लिए लेफ्ट की तरफ से मैदान में उतरी गीता कुमारी ने एबीवीपी की निधि त्रिपाठी को 464 वोटों से हराया।

गीता को 1506 वोट मिले, वहीं एबीवीपी की निधि त्रिपाठी 1042 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। इन चुनावों के लिए शुक्रवार को 58.69% वोटिंग हुई थी। कुल 7904 वोटर्स में से 4639 ने वोट डाले गए थे।

वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए भी लेफ्ट पैनल की जीत हुए है। जिसमें सिमोन जोया खान ने 1876 वोट पाकर एबीवीपी के दुर्गेश कुमार (1028 वोट) को चुनाव में पछाड़ दिया है।

GST काउंसिल का फैसला: रोजाना के 30 सामान हुए सस्ते, SUV के सेस में 7% का इजाफा

जनरल सेक्रेटरी पद के लिए भी लेफ्ट के दुग्गीराला श्रीकृष्णा ने 2082 वोटों से जीत हासिल की। एबीवीपी कैंडिडेट यहां भी एक बार फिर से दूसरे स्थान पर ही रही। कैंडिडेट निकुंज मकवाना को 975 वोट मिले।

जॉइंट सेक्रेटरी के चुनाव में भी लेफ्ट के सुभांशु सिंह पहले नंबर पर रहे । सुभांशु को कुल 1755 वोट मिले जबकि इनके प्रतिद्वंदी पंकज केशरी (एबीवीपी) 920 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।

जेल में राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए लाया जा सकता है रोहतक

Source : News Nation Bureau

JNU ABVP Left
Advertisment
Advertisment
Advertisment