Advertisment

अखिलेश के चिलमजीवी बयान पर उमा बोलीं, उनको ऐसा बयान पड़ेगा भारी

अखिलेश के चिलमजीवी बयान पर उमा बोलीं, उनको ऐसा बयान पड़ेगा भारी

author-image
IANS
New Update
Union Miniter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के चिलमजीवी वाले बयान पर निशाना साधा और कहा कि राजनीति में आमर्यादित भाषा का प्रयोग करना अखिलेश यादव को एक बार फिर बहुत भारी पड़ने वाला है।

उमा भारती ने शनिवार को पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि, वह गंगा के किनारे ही प्रवास कर रही हैं। वह बनारस से राठ जा रही हूं, वह जब तेरह साल की थीं तबसे ब्रह्मानंद जी के संपर्क में आईं, उनकी महिमा धीरे-धीरे मेरे मन में बैठती गई। अखिलेश के चिलमजीवी भाषा के प्रयोग पर कहा कि वह असभ्य भाषा प्रयोग कर रहे हैं उसका उन्हें परिणाम भुगतना होगा। अपने आपको बड़ा होशियार समझना उनकी भूल है। उसकी चार सौ सीटों पर जीत की दावेदारी हवा हो जाएगी, भाजपा आने वाले चुनाव में पहले से भी अधिक सीटें जीतेगी।

पृथक बुंदेलखंड के सवाल पर कहा कि भाजपा हरदम छोटे राज्यों की पक्षधर रही है।

कहा कि अखिलेश यादव ने इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाया था। वर्ष 2017 में वह बात लोगों को चुभ गई थी। अपने आपको घमंडी, होशियार व बड़े खानदान का समझना अच्छा नहीं है। ऐसे लोग औंधे मुंह गिरते हैं।

उमा भारती ने कहा कि इसके साथ ही उमा भारती ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या काशी के बाद मथुरा की बारी वाले बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। मथुरा के बारे में भूमिका पार्टी तय करेगी, हम सभी के लिए यह आस्था का विषय है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment