logo-image

उपराजयपाल शपथ ग्रहण समारोह में न शामिल होने पर हर्षवर्धन ने जताया अफसोस, बताई वजह

उपराजयपाल शपथ ग्रहण समारोह में न शामिल होने पर हर्षवर्धन ने जताया अफसोस, बताई वजह

Updated on: 26 May 2022, 11:55 PM

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन आज नए उपराजयपाल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल न होने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि, बहुत अफसोस है कि मैं जिस दिल्ली का सांसद हूं और जहां सार्वजनिक जीवनभर सक्रिय रहा, वहां के नये उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सका।

हालांकि उन्होंने इस बात पर भी स्पष्टीकरण दिया कि, मीडिया में गलत रिपोटिर्ंग की जा रही है कि मनपसंद सीट नहीं मिलने के कारण उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से चला गया। एक अधिकारी ने मुझे जहां बैठाया वहां बैठ गया, दूसरे अधिकारी ने सीट रिजर्व बता कर उठा दिया तो उठ गया। 15 मिनट इंतजार किया कि कहीं सीट दी जाएगी। नहीं दी, तो लौट आया

उन्होंने विनय सक्सेना को शुभकामनायें भी देते हुए कहा कि, नये उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की जनता को बहुत बधाई। निश्चय ही, आपके कार्यकाल में दिल्ली सर्वोतम शहर बनकर उभरेगी।

दरअसल शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वह उठकर वापस चले आए थे, जिसके बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह कहते नजर आए कि, संसद सदस्यों तक के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई।

विनय सक्सेना ने दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली है, इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित दिल्ली के सभी सांसद और दिल्ली कैबिनेट के सदस्य मौजूद रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.