वीके सिंह (फाइल फोटो)
इराक में मारे गए 39 भारतीयों का शव लाने आज विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक जाएंगे। इराक से शवों को लेकर 2 अप्रैल यानि सोमवार को वह स्वदेश वापस लौटेंगे।
इराक मैं मारे गए भारतीय नागरिकों का शव भारतीय वायुसेना की मदद से लाया जाएगा। पहले शव को अमृतसर लाया जाएगा और फिर वहां से इसे पटना और फिर कोलकाता में परिजनो को शव सौंपा जाएगा।
I am leaving for Iraq, will be getting back mortal remains of the 39 Indians. Will return to Amritsar, then Kolkata and then Patna. Families have been informed: VK Singh, MoS, MEA pic.twitter.com/xW1kGP1wuY
— ANI (@ANI) April 1, 2018
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा था कि करीब 40 भारतीयों को इराक के मोसुल से आईएसआईएस आतंकी संगठन ने अगवा कर लिया था लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुसलमान बता कर बच निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा था कि शेष 39 भारतीयों को बादूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई।
अपहृत इन भारतीयों के डीएनए जांच से आतंकी संगठन की दरिंदगी की पुष्टि हुई थी।
और पढ़ें: भागलपुर हिंसा मामला: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा अरिजीत गिरफ्तार, दंगा भड़काने का है आरोप
Source : News Nation Bureau