केंद्रीय मंत्री वीके सिंह 39 भारतीयों के अवशेष लेने आज जाएंगे ईराक

इराक में मारे गए 39 भारतीयों का शव लाने आज विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक जाएंगे। इराक से शवों को लेकर 2 अप्रैल यानि सोमवार को वह स्वदेश वापस लौटेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह 39 भारतीयों के अवशेष लेने आज जाएंगे ईराक

वीके सिंह (फाइल फोटो)

इराक में मारे गए 39 भारतीयों का शव लाने आज विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इराक जाएंगे। इराक से शवों को लेकर 2 अप्रैल यानि सोमवार को वह स्वदेश वापस लौटेंगे।

Advertisment

इराक मैं मारे गए भारतीय नागरिकों का शव भारतीय वायुसेना की मदद से लाया जाएगा। पहले शव को अमृतसर लाया जाएगा और फिर वहां से इसे पटना और फिर कोलकाता में परिजनो को शव सौंपा जाएगा।

बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा था कि करीब 40 भारतीयों को इराक के मोसुल से आईएसआईएस आतंकी संगठन ने अगवा कर लिया था लेकिन उनमें से एक खुद को बांग्लादेशी मुसलमान बता कर बच निकलने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा था कि शेष 39 भारतीयों को बादूश ले जाया गया और उनकी हत्या कर दी गई।

अपहृत इन भारतीयों के डीएनए जांच से आतंकी संगठन की दरिंदगी की पुष्टि हुई थी।

और पढ़ें: भागलपुर हिंसा मामला: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बेटा अरिजीत गिरफ्तार, दंगा भड़काने का है आरोप

Source : News Nation Bureau

VK Singh Iraq
      
Advertisment