राष्ट्रपति चुनाव 2017: वेंकैया नायडू ने सभी दलों से कोविंद को समर्थन देने की अपील की, जदयू का किया स्वागत

वेंकैया नायडू ने कहा कि जदयू का कोविंद को समर्थन गैर राजद पार्टियों के बीच उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।

वेंकैया नायडू ने कहा कि जदयू का कोविंद को समर्थन गैर राजद पार्टियों के बीच उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: वेंकैया नायडू ने सभी दलों से कोविंद को समर्थन देने की अपील की, जदयू का किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जनता दल (युनाइटेड) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन का बुधवार को स्वागत किया और अन्य पार्टियों से भी उनका समर्थन करने की अपील की।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, 'जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा रामनाथ कोविंद के समर्थन की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं, जिन्हें विपक्षी पार्टियों के साथ विचार-विमर्श के बाद राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।'

उन्होंने कहा कि जदयू का कोविंद को समर्थन गैर राजद पार्टियों के बीच उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।

उन्होंने बयान में कहा, 'विपक्षी पार्टियों से परामर्श करने की यही मंशा थी। मैं नीतीश कुमार का उनकी पार्टी के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अन्य पार्टियों से भी कोविंद को समर्थन देने की अपील करता हूं।'

राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद के मुकाबले मीरा कुमार होंगी उम्मीदवार? सोनिया गांधी के साथ की बैठक

Source : News Nation Bureau

Venkaiah Naidu JDU union-minister ram-nath-kovind
Advertisment