उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

सुषमा स्वराज के बाद अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उमा भारती का कहना है कि वो अगले कुछ वक्त तक गंगा सफाई, राम मंदिर जैसे मुद्दे पर फोकस करेंगी.

सुषमा स्वराज के बाद अब केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. उमा भारती का कहना है कि वो अगले कुछ वक्त तक गंगा सफाई, राम मंदिर जैसे मुद्दे पर फोकस करेंगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

उमा भारती नहीं लड़ेगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने कहा कि वह अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि वह सत्ता छोड़कर अगले महीने मकर संक्रांति से डेढ़ साल के लिए देश की पवित्र नदी गंगा के किनारे करीब 2,500 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करेंगी. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण पर फोकस करेंगी. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि राम मंदिर के लिए बन रहे अध्यादेश के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने की जरूरत है. वरिष्ठ बीजेपी नेता की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कुछ दिन पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी.

Advertisment

उमा भारती से जब सवाल किया गया कि भाजपा की दो महिला नेताओं के अगले साल लोकसभा चुनाव न लड़ने के ऐलान से क्या पार्टी पर असर नहीं पड़ेगा, तो इस पर उन्होंने कहा, ‘माफ कीजिए, मैंने (लोकसभा चुनाव न लड़ने की बात) एक-दो साल पहले कही है. सुषमा जी ने अभी कहा है. इन दोनों बातों को जोड़ो मत. ये दोनों बातें एक जैसी हैं, लेकिन कालखंड अलग हैं और कारण भी अलग हैं.’

भाजपा नेता ने यहां अपने निवास पर गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के विषय पर संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि गंगा के लिए किसी एक को सत्ता छोड़कर (गंगा) किनारे पर जाना पडे़गा और मैं वह कर रही हूं. मैं गंगा किनारे की पैदल यात्रा डेढ़ साल तक करूंगी. इसके लिए मुझे पार्टी का पूरा समर्थन चाहिए.’

उन्होंने कहा, ‘अब मैं गंगा एवं भगवान राम के अलावा डेढ़ साल तक कुछ और नहीं करूंगी.’

और पढ़ें : नेशनल हेराल्‍ड केस : सोनिया-राहुल गांधी की आय के मूल्यांकन पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक, 8 जनवरी को अगली सुनवाई

उमा भारती ने कहा, ‘मैं अगले महीने मकर संक्रांति से डेढ़ साल के लिए गंगा के किनारे करीब 2500 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू करूंगी और इसे अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए लोगों एवं संत समाज से अपील करूंगी. अब मैं कुछ दिन हिमालय के लिए निकलूंगी और उसके बाद गंगा के प्रवास में रहूंगी.’

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘इस दौरान मैं (बीजेपी के लिए) चुनाव प्रचार में भाग लूंगी.’

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह राजनीति मरते दम तक करेंगी. राजनीति में ताल ठोककर रहेंगी.

केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘आपको ऐसा क्यों लगता है कि चुनाव लड़ना ही राजनीति है. मैं तो राजनीति में ठोक के रहूंगी बाबा. मैंने कहा न कि मैं डेढ़ साल में चुनाव प्रचार में भाग लूंगी.’

उन्होंने कहा, ‘राजनीति से संन्यास नहीं, कोई संन्यास नहीं. मैं राजनीति मरते दम तक करूंगी. मुझसे राजनीति कोई छुड़वा नहीं सकता. मैं भाजपा से ही राजनीति करूंगी. मगर डेढ़ साल गंगा के लिए चाहिए.’

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा था कि वो अब 2019 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. सुषमा स्वराज मध्यप्रदेश के विदिशा से लोकसभा सदस्य हैं. वहीं उमा भारती झांसी से लोकसभा सदस्य हैं. 

Source : News Nation Bureau

Election 2019 Sushma Swaraj elections Lok Sabha polls BJP Poll Uma Bharti Lok Sabha
Advertisment