बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री उमा भारती पूजा अर्चना के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की खूब प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब शासन करने वाली पार्टियां अपराधियों के पक्ष में खड़ी होती थी मगर आज अपराधियों के साथ शासन कर रही पार्टी खड़ी नही हो रही उल्टे उन्हें दंड दे रही है।
उमा भारती ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के सवाल पर कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सबसे ऊपर ईमानदारी जरूरी है जो मोदी जी है।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे देश कुछ चीजें बहुत गड़बड़ थी जैसे गंदगी ,जातिवाद और भ्रष्टाचार। गंदगी को दूर करने के लिए स्वच्छता अभियान चला और उसके लिए एक अलग से मंत्रालय भी गठित हुआ। जातिवाद भी खत्म हो रहा है और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ऊपर बैठे व्यक्ति को ईमानदार होना बहुत जरूरी है जो मोदी जी है और अब उसपर अंकुश लग रहा है।
उमाभारती ने प्रदेश की योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब स्थितियां बदल गयी है। अखिलेश सरकार पर उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा पहले शासन करने वाली पार्टियां अपराधियों के साथ खड़ी दिखाई देती थी।
मायावती के जन्मदिन पर गुप्ता इंजीनियर की हत्या कर दी गयी थी।मायावती अपराधियों के पक्ष में बोलती दिखाई दी।
अखिलेश यादव गायत्री प्रजापति का खुल कर प्रचार किया मगर अब अपराधियों के साथ शासन करने वाली पार्टी खड़ी नही हो रही उल्टा उन पर डंडे पड़ रहे है बलात्कारियों पर मुकदमा हो रहा है ।
उमाभारती ने कहा कि नदियों को जोड़ने का सपना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने देखा था अब मोदी जी उस सपने को पूरा कर रहे हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau