5 सालों में इतनी बढ़ी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति, जानिए पति के पास है कितनी संपत्ति

हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें से 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है.

हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें से 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
5 सालों में इतनी बढ़ी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की संपत्ति, जानिए पति के पास है कितनी संपत्ति

File Pic

बीजेपी की ओर से अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरी केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में 4.71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. स्मृति के दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास 1.75 करोड़ की चल संपत्ति और 2.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें से 1.45 करोड़ रुपये मूल्य की कृषि योग्य भूमि और 1.50 करोड़ की आवासीय इमारत शामिल है.

Advertisment

उन्होंने हलफनामे में आगे बताया है कि 31 मार्च तक उनके पास 6 लाख 24 हजार रुपए नकद और बैंक खाते में 89 लाख से ज्यादा की रकम जमा है. उनके पास राष्ट्रीय बचत योजना और डाक विभाग की योजना में 18 लाख रुपयों से ज्यादा की रकम जमा है जबकि 1.05 लाख रुपये के अन्य निवेश हैं. वहीं उनके पति जुबैन ईरानी के पास 1.69 करोड़ रुपयों की चल और 2.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

हलफनामे में बताया 13.14 लाख रुपये मूल्य की गाड़ियां भी हैं
अमेठी से बीजेपी कैंडिडेट स्मृति के पास 13.14 लाख रुपये कीमत वाली गाड़ियां और 21 लाख रुपये की जूलरी भी हैं. हलफनामे के मुताबिक स्मृति के खिलाफ कोई एफआईआर लंबित नहीं है और न ही उनपर किसी प्रकार का कोई कर्ज है. इसके मुताबिक स्मृति ईरानी ने साल 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की, 1993 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से 1994 में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया लेकिन वो यह कोर्स पूरा नहीं कर सकीं.

Source : News Nation Bureau

smriti irani BJP Candidate From Amethi Property of Smriti Irani Assets of Smriti Irani Smriti increase 56 lakh in 5 Years
      
Advertisment