केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को कही ये बात

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Smriti irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हुईं कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. स्मृति ईरानी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि किसी तरह की घोषणा करने के लिए उससे जुड़े शब्द खोजने मेरे लिए थोड़ा मुश्किल है, बहरहाल मैं इसे सरल रखना चाहती हूं - मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में रहे हैं उनसे कहना चाहती हूं कि वे भी जल्द से जल्द अपना कोविड टेस्ट करवाएं.

Advertisment

अब तक कई नेता और मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हाल ही में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कोरोना संक्रमित पाए गए. इन्हें इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.

वहीं, बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें: ED ने CM विजयन के करीबी अधिकारी को हिरासत में लिया, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा 

स्मृति ईरानी भी बिहार चुनाव में बीजेपी की स्टार प्रचारक है. अब वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनका भी इलाज चल रहा है. स्मृति ईरानी ने उन सभी लोगों को सलाह दिया है जो हाल फिलहाल में उनके संपर्क में आए हैं उन्हें टेस्ट कराने के लिए.

Source : News Nation Bureau

smriti irani स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव Smriti Irani corona positive
      
Advertisment