/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/11/shripadnaik-38.jpg)
हादसे में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक घायल( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को सड़क हादसे के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में श्रीपद नाइक घायल हो गए हैं, जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई है. श्रीपद नाइक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि श्रीपाद नाइक आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी और रक्षा राज्य मंत्री मंत्री हैं.
जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी यात्रा कर रहे थे. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में यह हादसा हुआ है. उस दौरान श्रीपद नाइक अपनी पत्नी के साथ सड़क के रास्ते अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे.
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी पत्नी को सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. वहीं, श्रीपद नाइक की स्थिर चिंताजनक है.
हादसे में घायल हुए केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री से बात की है. उन्होंने श्रीपद नाइक के इलाज के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa condoles the death of Union Minister Shripad Naik's wife Vijaya Naik: Karnataka Chief Minister's Office (CMO)
The Minister and his wife met with an accident while going from Yellapur to Gokarna in Karnataka, earlier this evening. https://t.co/txAQZm0Lz6
— ANI (@ANI) January 11, 2021
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक की पत्नी विजया नाइक के निधन पर शोक व्यक्त किया.
Defence Minister Rajnath Singh spoke to Goa Chief Minister Pramod Sawant and asked him to provide best treatment, and if need arises, fly Union Minister Shripad Naik to Delhi. The CM has reached the hospital. https://t.co/aEHpBGo6fB
— ANI (@ANI) January 11, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से बात की और श्रीपाद नाइक को बेहतर उपचार उपलब्ध करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता हुई तो केंद्रीय मंत्री श्रीपाद नाइक को दिल्ली के लिए उड़ान भरें. सीएम प्रमोद सावंत अस्पताल पहुंच चुके हैं.
Source : News Nation Bureau