Advertisment

लोगों को रुला रहा है प्याज और मोदी के ये प्रिय मंत्री दे रहे हैं बेतुका बयान

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने प्याज के दामों में इजाफे पर अटपटा बयान दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
लोगों को रुला रहा है प्याज और मोदी के ये प्रिय मंत्री दे रहे हैं बेतुका बयान

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान के जयपुर में केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने प्याज के दामों में इजाफे पर अटपटा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक चीज प्याज के दाम बढ़े हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि महंगाई बढ़ गई है. सब चीजों के दाम नहीं बढ़े हैं. दाल के भी दाम तो नहीं बढ़ा है. कमी निकालना आसान होता है. बता दें कि इस वक्त प्याज के दाम सातवें आसमान पर है.

यह भी पढ़ेंःमनी लॉन्ड्रिंग मामले में शरद पवार बोले- मेरे पास जो भी सूचनाएं हैं मैं खुद जाकर ED को दूंगा

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने आगे कहा, मौसम की वजह से एक चीज के दाम जरूर बढ़ा है. इसे महंगाई बढ़ने के रूप में न देखे. मीडिया कमी निकालने के लिए किसी में भी कमी निकाल सकता है. देश इतना बड़ा है कि कमी निकालना चाहो तो किसी में भी निकाल दो. रोजगार भी देश में बढ़े हैं. हमारे पास सुझाव आ रहे हैं और हम काम कर रहे हैं.

केंद्रीय श्रम एवं राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने रोजगार के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया है. ऑटो सेक्टर को लेकर निर्मला सीतारमण के बयान पर पूछे सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़े कहा, मैडम से ही पूछो. ओला, उबर से भी बेरोजगारी बढ़ी है निर्मला सीतारमण के इस बयान पर सवाल पूछा गया था.

यह भी पढ़ेंः'फादर ऑफ नेशन': जितेंद्र सिंह बोले- PM मोदी की तारीफ पर जिसे गर्व नहीं वह भारतीय नहीं 

गौरतलब है कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने प्याज (Onion) की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी. उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ता और किसानों के हितों को देखती है. उनका कहना है कि सितंबर से प्याज की आवक कम हो जाती है, जबकि नवंबर से आवक आनी शुरू हो जाती है. महाराष्ट्र में भारी बाढ़ की वजह से स्थिति काफी भयावह हो गई है. वहां से प्याज के ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत हो रही है. उनका कहना है कि सरकार के पास 50 हजार टन प्याज का स्टॉक है, जिसमें 15 हजार टन प्याज को निकाल दिया गया है.

nirmala-sitharaman Onion Price economy onion Santosh Gangwar
Advertisment
Advertisment
Advertisment