केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर के पानी का नमूना फेल, आम लोगों क्‍या उम्‍मीद करें

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य, एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान के आवास 12 जनपथ से लिया गया पीने के पानी का नमूना भी ISO मानकों पर विफल पाया गया.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Water

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर के पानी का नमूना फेल( Photo Credit : FILE PHOTO)

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य, एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के आवास 12 जनपथ से लिया गया पीने के पानी का नमूना भी ISO मानकों पर विफल पाया गया. यह बात भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने शुक्रवार को शीर्ष अदालत को बताई. बीआईएस ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के आवास से लिया गया पीने के पानी का नमूना गंध व अल्यूमीनियम, कॉलीफॉर्म के मानक के अनुरूप विफल पाया गया. बीआईएस की रिपोर्ट में दिल्ली में विभिन्न जगहों से लिए गए पीने के पानी (नल से आपूर्ति किया जाने वाला पानी) के सभी 11 नमूने आईएसओ के मानकों के अनुरूप विफल पाए गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : PHOTO : पाकिस्‍तान की इंटरनेशनल बेइज्‍जती, इमरान खान को शर्म मगर नहीं आती

रिपोर्ट के अनुसार, देश की राजधानी में नगरपालिका/निगम/जलबोर्ड द्वारा लोगों के धरों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी के नमूने लिए गए थे, जिनकी जांच के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा गया. पानी के नमूने जांच के लिए नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड लेबोरेटरी भेजा गया था.

न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीआईएस के वकील विपिन नायर से पूछा कि पीने के पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए कौन सा तरीका अपनाना चाहिए. पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता भी शामिल हैं. शीर्ष अदालत ने कहा, "नल क्षतिग्रस्त है. इसके लिए कौन से कदम उठाने की आवश्यकता है. गंदा पानी जलापूर्ति की पाइपलाइन में रिसकर जाता है. पाइप अगर पूरानी हो गई हो. आपके आपूर्ति केंद्र के अधिकारी भ्रष्ट हो सकते हैं." शीर्ष अदालत ने यह बात पर्यावरण संबंधी मामलों की सुनवाई के दौरान कही.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ट्रेन और बस की टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे भी उदाहरण हो सकते हैं जहां पानी साफ करने की देखरेख करने वाले अधिकारी सही पेयजल में सही से रासायन नहीं मिलाता हो. पानी के दूषित होने के कई स्रोत हो सकते हैं. इसके अलावा पानी के क्षेत्र में माफिया भी एक मुद्दा है.

न्यायमूर्ति गुप्ता ने एक उदाहरण दिया जहां करीब 10 साल से पानी की पाइप लीक कर रही थी और माफिया इससे कमाई कर रहे थे. शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से 15 दिनों के भीतर पानी के नमूनों पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अदालत ने संबद्ध प्राधिकरणों से यह भी बताने को कहा कि क्या वे पानी के मौजूदा पाइप को बदलना चाहते हैं.

Source : IANS

BIS delhi Water Sample Ramvilas Paswan ISO 12 Janpath
      
Advertisment